एमसीडी चुनाव परिणाम के बाद ”आप” में लगी इस्तीफों की झड़ी, अब संजय सिंह ने छोड़ा पंजाब प्रभारी पद

नयी दिल्ली : एमसीडी चुनाव के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गयी है. इसी क्रम में आज पार्टी नेता संजय सिंह का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 11:17 AM

नयी दिल्ली : एमसीडी चुनाव के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गयी है. इसी क्रम में आज पार्टी नेता संजय सिंह का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.

सिंह ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैंने पंजाब के प्रभारी पद से अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी को दे दिया है, दुर्गेश ने भी सह प्रभारी पद छोड़ दिया है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर भाजपा का कब्जा हो गया है. एमसीडी की तीनों नगर निगमों (दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली) की 270 सीटों के नतीजों में भाजपा ने 180 सीटों पर जीत हासिल की जबकि आम आदमी पार्टी 48 और कांग्रेस 27 सीटों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रही.

बुधवार को एमसीडी चुनाव में करारी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़े जाने के बीच आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पांडे ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैंने दिल्ली आप संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी राष्ट्रीय संयोजक को देते हुए किसी और को यह जिम्मेदारी देने को मैंने कहा है. इससे पहले पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भी इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने अपने क्षेत्र में पार्टी की हार के लिए जिम्मेदारी स्वीकार की और इस्तीफे की पेशकश की.

चुनाव परिणाम का असर कांग्रेस पर भी पड़ा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने भी पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस नेता पी सी चाको ने भी दिल्ली इंचार्ज का पद छोड़ने की पेशकश की.

Next Article

Exit mobile version