सुकमा हमले में शामिल था माओवादी नेता सुरेंद्र,जानकारी के बावजूद नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब
रायपुर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में दरभा डिवीजन सचिव सुरेंद्र और उसके साथियों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है. वहीं राज्य के बस्तर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सेंट्रल कमेटी सदस्य रमन्ना के होने की भी जानकारी है. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि […]
रायपुर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में दरभा डिवीजन सचिव सुरेंद्र और उसके साथियों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है. वहीं राज्य के बस्तर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सेंट्रल कमेटी सदस्य रमन्ना के होने की भी जानकारी है. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राज्य के सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में मंगलवार को नक्सली हमले की घटना में दरभा डिवीजन के सचिव सुरेंद्र और उसके साथियों के शामिल होने की जानकारी मिली है.
सूत्रों ने बताया कि इस महीने की पांच तारीख को पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा जिले में प्लाटून नंबर 26 का कमांडर जगदीश और दरभा डिवीजन सचिव सुरेंद्र के साथ लगभग 50 की संख्या में माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहे हैं. पुलिस ने आशंका जतायी थी कि माओवादी दंतेवाड़ा-सुकमा सड़क, दरभा-कटेकल्याण सड़क, कटेकल्याण-कुआकोंडा सड़क तथा जगदलपुर-सुकमा सड़क पर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं खुफिया शाखा को तोंगपाल थाना क्षेत्र में भी नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. इस जानकारी को भी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दिया गया था.