बिना इंटरनेट के मुफ्त में करें कॉल

बेंगलुरु:सोचिये बिना पैसे दिये आपको घंटों फोन पर बात करने को मिले तो? इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं है. अब ऐसा हो सकता है. 23 साल के एक चीफ एग्जिक्युटिव ने इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट पर काम शुरू किया है. इस प्रॉजेक्ट के तहत, हर दो मिनट पर आपको एक ऐड सुनना होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 8:37 AM

बेंगलुरु:सोचिये बिना पैसे दिये आपको घंटों फोन पर बात करने को मिले तो? इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं है. अब ऐसा हो सकता है. 23 साल के एक चीफ एग्जिक्युटिव ने इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट पर काम शुरू किया है. इस प्रॉजेक्ट के तहत, हर दो मिनट पर आपको एक ऐड सुनना होगा जिसके बदले में आप कॉल पर लंबी बात कर सकते हैं.

फ्री वॉइस कॉलिंग सर्विस

फ्रीकॉल इंटरनेट के जरिये फ्री वॉइस चैट्स करने की सुविधा स्काइप जैसी ऐप्लिकेशन्स में अब भी मौजूद है. बेंगलुरु के चार युवा इंजिनियरों यशस शेखर, संदेश ई, विजय उमालुती और सबरी जगदीशन ने फ्री वॉइस कॉलिंग सर्विस फ्रीकॉल डेवलप की है. इस सर्विस से वॉइस ओवर इंटरनेट सर्विसेज उन लोगों तक भी पहुंच सकेंगी जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

क्लाउड टेलिफोनी का इस्तेमाल

इस सर्विस को भारत जैसे देशों के लिए डिजाइन किया गया है जहां अधिकतर लोगों की पहुंच अब तक इंटरनेट तक नहीं है. फ्रीकॉल ऐड और क्लाउड टेलिफोनी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. इसमें इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर्स को मोबाइल और लैंडलाइन फोनों से जोड़कर फ्री कॉल्स किये जाते हैं.

क्या करना होगा आपको
सभी यूजर्स को फ्रीकॉल नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी. कंपनी के सर्वर से उन्हें कॉल बैक आयेगी उसके बाद उन्हें वह नंबर डायल करना होगा, जिस पर वह कॉल करना चाहते हैं. यह काफी हद तक पुराने जमाने की ट्रंक कॉल जैसा ही होगा. इस पर कॉल्स तो मुफ्त होंगी लेकिन कॉलर्स को हर दो-मिनट के अंतराल पर ऐड्स सुनने होंगे.

Next Article

Exit mobile version