कुपवाड़ा में सफाइकर्मी ने दिखाया साहस, दो आतंकियों को मार गिराया, तीसरा भागा
undefined नयी दिल्ली : कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सेना के आर्टिलरी बेस में बड़े हमले के इरादे से घुसने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना के एक सफाईकर्मी जवान ने धूल चटा दी. सीमा रेखा से सटे इस बेस पर हुए आतंकी हमले में कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गये, लेकिन […]
undefined
नयी दिल्ली : कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सेना के आर्टिलरी बेस में बड़े हमले के इरादे से घुसने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना के एक सफाईकर्मी जवान ने धूल चटा दी. सीमा रेखा से सटे इस बेस पर हुए आतंकी हमले में कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गये, लेकिन सफाईका काम करनेवाले ऋषि कुमार ने अदम्य साहस का परिचय दिया. वह घायल होने के बावजूद किसी और की राइफल लेकर आतंकवादियों से भिड़ गये. दो आतंकवादियों को वहीं मार गिराया और तीसरे को भागने के लिए मजबूर कर दिया.
गनर ऋषि कुमार पंजगाम के आर्टिलरी बेस में संतरी ड्यूटी पर थे. तड़के करीब 4:30 बजे उन्होंने देखा कि कैंप की फेंसिंग तोड़करकुछ लोगआर्टिलरीबेस में घुसने की कोशिशकररहे हैं. उन्होंने तुरंत पेट्रोल पार्टी को अलर्ट किया. इस बीच, फेंसिंग तोड़ कर आतंकवादी कैंप में अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. पेट्रोल पार्टी में शामिल नायक बीवी रमन्ना आतंकियों से लोहा लेते हुए पहले जख्मी और बाद में शहीद हो गये.
अचानक ऋषि कुमार ने मोरचा संभाल लिया. आतंकियों की एक गोली ऋषि कुमार के हेडगियर में लगी. वह गिर गये, लेकिन चोट गंभीर नहीं थी. ऋषि ने साहस दिखाया और सूबेदार भूप सिंह की राइफल संभाल ली. सैनिकों की बैरक की ओर बढ़ रहे एक आतंकवादी को उन्होंने वहीं मार गिराया.
एक और आतंकवादी ने ऋषि पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. ऋषि कुमार कीजांघ में एक गोली लग गयी. जख्मी होने के बावजूद ऋषि ने हिम्मत नहीं हारी.उन्होंने पूरा मैगजीन दूसरे आतंकवादी पर खाली कर दिया. दूसरा आतंकी भी वहीं मारा गया.
अब ऋषि कुमार तीसरे आतंकवादी के निशाने पर थे. आतंकी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घायल ऋषि ने अब तक हार नहीं मानी थी. उन्होंने तीसरे आतंकी की राइफल पकड़ ली. तब तक सेना की क्विक रियैक्शन टीम वहां आ पहुंची. टीम को अपनी ओर बढ़ता देख आतंकवादी अपना हथियार छोड़ कर वहां से भाग गया.
सरहद पार से घुसपैठ करके आनेवाले आतंकवादियों से मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन एके-47 राइफल, ग्रेनेड समेत दूसरे हथियारबरामदहुए हैं.