पीएम को ट्वीट कर जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा देनेवाला शख्स सांगानेर से गिरफ्तार

जयपुर : सांगानेर पुलिस ने मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9 डब्लू 355 को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर गलत सूचना ट्विट करनेवाले यात्री नितिन वर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सांगानेर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नितिन वर्मा को लंबी पूछताछ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 2:32 PM

जयपुर : सांगानेर पुलिस ने मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9 डब्लू 355 को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर गलत सूचना ट्विट करनेवाले यात्री नितिन वर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सांगानेर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नितिन वर्मा को लंबी पूछताछ के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1) के तहत गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान के यात्री नितिन वर्मा नेेे प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर झूठा ट्वीट किया, ‘मैं जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्लू 355 में पिछले तीन घंटे से हूं. मुझे ऐसा लगता है कि विमान को हाइजैक कर लिया गया है.’ इस ट्वीट के बाद सांगानेर हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया.
दिल्ली एयरपोर्ट पर अत्यधिक विमानों की आवाजाही के कारण दिल्ली में नहीं उतर सकेेेे. इस विमान को जयपुर हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट (मोड़ा) किया गया था. विमान के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हवाई अड्डा प्रशासन ने नितिन वर्मा को विमान से उतार कर सीआइएसएफ के सुपुर्द कर दिया. महाराष्ट्र का रहनेवाला आरोपी गुरुग्राम में नौकरी करता है.

Next Article

Exit mobile version