गंगा को कैसे बचाया जाए मध्यप्रदेश से सीखने आया हूं : योगी
डिंडौरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के डिंडौरी में नर्मदा सेवा यात्रा में हिस्सा लिया. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश की सबसे बड़ी नदी को संरक्षण देने के लिए शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन. मुझे उत्तर प्रदेश की कमान संभाले हुए1 महीना 10 दिन […]
डिंडौरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के डिंडौरी में नर्मदा सेवा यात्रा में हिस्सा लिया. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश की सबसे बड़ी नदी को संरक्षण देने के लिए शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन.
मुझे उत्तर प्रदेश की कमान संभाले हुए1 महीना 10 दिन हुआ है हम नमामि गंगे परियोजना हमारे लिए चुनौती है. इस योजना के लिए 20 हजार करोड़ की वृहद योजना तैयार की है. पिछली सरकारों ने काम नहीं किया मेरे लिए चुनौती थी कि कैसे इस पर काम करूं.
शिवराज जी ने नर्मदा सेवा यात्रा प्रारंभ की है मुझे लगा कि यहां आकर एक बार देखना चाहिये की कैसे काम हो रहा है. यहां गरमी बहुत होती है लेकिन लोगों का उत्साह देखकर मैं हैरान हूं. योगी ने नदियों के महत्व की चर्चा करते हुए कहा, जितनी भी परंपराएं रही है वह किसी न किसी नदी के किनारे रही हैं.
गंगा, जमुना और सरस्वती तीनों नदियों के संगम को लोग देखने आते हैं सरस्वती नहीं दिखती. विशेषज्ञ खोज करने में लगे हैं कि कहां से बहती थी. मध्यप्रदेश पहले बीमारू राज्यों में गिना जाता था. आज देश में सबसे ज्यादा गेहूं उत्पादन यहां होता है. प्रति व्यक्ति आय में बढोत्तरी हुई है. हम मध्यप्रदेश से कई चीजें सीख रहे हैं. हमने अपने अधिकारियों को भेजा है .