योगी राह पर दिल्ली सरकार, महापुरुषों की जयंती पर छुट्टियां होंगी खत्म

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की राह पर चलते हुए महापुरुषों के नाम पर मिलने वाली छुट्टी को रद्द करने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यूपी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छा फैसला है इसे हम दिल्ली में भी लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 5:42 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की राह पर चलते हुए महापुरुषों के नाम पर मिलने वाली छुट्टी को रद्द करने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यूपी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छा फैसला है इसे हम दिल्ली में भी लागू कर रहे हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है.

योगी सरकार के 30 दिन पूरे, पढें अबतक के महत्वपूर्ण फैसले

जन्मदिवस और शहीद दिवस दोनों ही दिनों पर मिलने वाली छुट्टियां रद्द होंगी. हालांकि अभी इस पर पूरी जानकारी साझा नहीं हुई है. माना जा रहा है इस फैसले के बाद एक सूची बनायी जायेगी जिसके बाद इस पर मुहर लगेगी. ध्यान रहे कि योगी सरकार ने सबसे पहले एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश में महापुरुषों की जयंती पर मिलने वाली छुट्टी रद्द की गयी थी. केंद्र सरकार द्वारा लालबत्ती पर लगी पाबंदी का श्रेय आम आदमी पार्टी ने लिया था. आप ने कहा था कि हम इसे पहले से लागू कर चुके हैं ऐसे में अच्छा है कि केंद्र सरकार भी वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

योगी आदित्यनाथ ने महापुरुषों के नाम छुट्टियों में कटौती करने का किया ऐलान, साल में 192 दिन बंद रहते हैं दफ्तर

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने महापुरुषों कीजयंती और बलिदान दिवस पर होनेवाली 15 छुट्टियों को रद्द कर दिया है. योगी सरकार कैबिनेट ने महान हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर होनेवाले 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिये हैं. उस दिन चर्चा, परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के जरिए छात्रों को महान हस्तियों के बारे में शिक्षित किया जायेगा.’ अंबेडकर जयंती पर योगी ने ऐसे अवकाशों की वजह से शैक्षिक सत्र की अवधि कम होने पर चिंता व्यक्त की थी. उत्तर प्रदेश में 42 सार्वजनिक अवकाश हैं, जिनमें से कम से कम 17 अवकाश महापुरुषों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिये जाते हैं.

वर्ष 2017 की छुट्टियों का कैलेंडर देख कर अभी से करें अपना फ्रैंड-फैमली हॉलीडे प्लान

Next Article

Exit mobile version