अभिनेत्री गुल पनाग आप के टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेंगी

नयी दिल्ली:पूर्व मिस इंडिया और फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं है. उन्होंने आज आप की सदस्यता ग्रहण कर ली. खबर है कि वे चंडीगढ़ से आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. आप की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुल ने कहा कि हमें स्वच्छ राजनीत‍ि की जरुरत है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 1:37 PM

नयी दिल्ली:पूर्व मिस इंडिया और फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं है. उन्होंने आज आप की सदस्यता ग्रहण कर ली. खबर है कि वे चंडीगढ़ से आप के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. आप की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुल ने कहा कि हमें स्वच्छ राजनीत‍ि की जरुरत है और मुझे यकीन है कि आप के द्वारा ही यह संभव है. चंडीगढ से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चंडीगढ मेरा घर है. यहीं पर मैं पली बढ़ी हूं लेकिन मेरे चुनाव लड़ने के संबंध में फैसला मनीष सिसोदिया करेंगे. गुल पनाह डोर,रण,घूप जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. इससे पहले चंडीगढ़ से हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी ने आप का टिकट लौटा दिया था.

गुल की टक्कर होगी पवन बंसल से
यदि आप चंडीगढ़ से गुल पनाग को मैदान में उतारती है तो उनकी लड़ाई पवन बंसल से होगी. चंडीगढ़ लोकसभा सीट से इस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल सांसद हैं. गुल चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकीं हैं. उन्होंने पिछले दिनों हीं इस सिलसिले में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी की थी.

गुल के लिए चंडीगढ़ है जाना पहचाना शहर
गुलपनाग चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. उनके पिता पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल एच. एस. पनाग ने भी पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. वह पार्टी को नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दे पर सलाह देते हैं. गुल पनाग के लिए चंडीगढ़ जाना – पहचाना शहर है. वह यहां पढ़ चुकी हैं. उनकी एक एनजीओ भी है. उनके पिता सेना के पूर्व सैन्य अधिकारी हैं और इस नाते अगर वह चुनाव लड़ती हैं तो चंडीगढ़ में बसे हजारों सैन्य परिवारों के बीच पहुंच सकती हैं. उनकी ससुराल भी इसी इलाके से ही हैं.

गुल के मुकाबले सविता होतीं सशक्त उम्मीदवार
भले ही गुल पनाग चंडीगढ़ में पली – बढ़ी हैं लेकिन,उनका शहर से उस स्तर का नाता नहीं जैसा कि सविता भट्टी का है. सविता भट्टी अपने पति कॉमेडियन जसपाल भट्टी के साथ अक्सर शहर के नुक्कड़ – चौराहों पर नुक्कड़ नाटक करती देखी जाती रही हैं , जबकि गुल पनाग को सिर्फ शहर में होने वाले बड़े इवेंट्स में बतौर चीफ गेस्ट या पार्टिसिपेंट देखा गया है. गुल पनाग का दायरा इलीट क्लास का है, जबकि सविता भट्टी इलीट क्लास में होते हुए भी आम लोगों के बीच दिखाई देती थीं.

Next Article

Exit mobile version