जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां करें अप्लाई
नयी दिल्ली : देश भर के एनआइटी, आइआइटी और अन्य सरकारी मान्यताप्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक, बीइ, बीआर्क कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन 2017 का परीक्षा फल घोषित होने के बादजेइइ एडवांस 2017 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगयी है. इस साल जेइइ का आयोजन आइआइटी मद्रास कर […]
नयी दिल्ली : देश भर के एनआइटी, आइआइटी और अन्य सरकारी मान्यताप्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक, बीइ, बीआर्क कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन 2017 का परीक्षा फल घोषित होने के बादजेइइ एडवांस 2017 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगयी है. इस साल जेइइ का आयोजन आइआइटी मद्रास कर रहा है.
सीबीएसइ की रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को जारी जेइइ मेन के रिजल्ट में इस बार 2,21,427 कैंडिडेट्स ने एडवांस के लिए क्वालिफाइ किया है. जेइइ एडवांस के लिए विद्यार्थीदो मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. जेइइ एडवांस परीक्षा 21 मई को आयोजित की जायेगी.
ऐसे करें आवेदन
- जेइइ एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें
- वेबसाइट पर जेइइ एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर क्लिक करें
- अब रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स को फॉलो करें
- आवेदन करते समय जेइइ मेन का रोल नंबर अपने पास जरूर रखें
- विदेशी उम्मीदवार के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन लिंक दिया गया है
आपने अब तक अपना रिजल्ट नहीं देखा, यहां देखें
महत्वपूर्ण तिथियां
- जेइइ एडवांस के आवेदन की अंतिम तिथि :दो मई, 2017को शाम 5:00 बजे तक
- विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि :चार मई, 2017को शाम 5:00 बजे तक.
- जेइइ के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख : 10 मई, 2017
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख : 21 मई, 2017
- जेइइ एडवांस 2017 की परीक्षा की तारीख : 21 मई 2017
360 में 360 अंक लार राजस्थान के कल्पित बने टॉपर
जेइइ एडवांस के लिए आवेदन शुल्क
- महिला कैंडिडेट : 1,200 रुपये
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट : 1,200 रुपये
- जनरल कैंडिडेट : 2,400 रुपये
- लेट फी : 500 रुपये
ऐसे जमा करें आवेदन शुल्क
जेइइ एडवांस के लिए आवेदन करनेवाले कैंडिडेट आवेदन शुल्क एसबीआइ डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा जमा कर सकते हैं. स्टेट बैंक के ब्रांच में भी फी जमा कर सकते हैं.