गुस्से में बोला छोटा शकील- सिर से लेकर नाखून तक पूरी तरह ठीक है दाऊद

नयी दिल्‍ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की हालत बेहद चिंताजनक है ऐसी खबर मीडिया में कुछ घंटों पहले आयी जिसके बाद डॉन छोटा शकील का बयान आया जिसमें उसने इस खबर का खंडन किया. शकील ने कहा है कि दाऊद की हालत बिलकुल ठीक है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुस्‍साते हुए शकील ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 1:24 PM

नयी दिल्‍ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की हालत बेहद चिंताजनक है ऐसी खबर मीडिया में कुछ घंटों पहले आयी जिसके बाद डॉन छोटा शकील का बयान आया जिसमें उसने इस खबर का खंडन किया. शकील ने कहा है कि दाऊद की हालत बिलकुल ठीक है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुस्‍साते हुए शकील ने कहा कि आप लोग पता नहीं कहां से खबर ले आते हो… मैं उससे अभी थोड़ी देर पहले ही मिला था.. वह सिर से लेकर नाखून तक पूरी तरह ठीक है…

जानें, दाऊद इब्राहिम की बहन ‘हसीना’ के बारे में 9 खास बातें…

आपको बता दें कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि मुंबई मे 1993 के बम धमाकों का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में अंतिम सांसे गिन रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार दाऊद को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. खबरों की मानें तो दाऊद को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. इसकी हालत पर भारतीय खुफिया एजेंसियां लगातार नजर बनाये हुए है.

दाऊद को लगा करारा झटका : UAE में 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

उल्लेखनीय है कि दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद भारत से फरार हो गया था. इन सीरियल धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. पाकिस्तान में दाऊद आइएसआइ और वहां की सेना के संरक्षण में रह रहा है और वहीं से अपनी आपराधिक गतिविधियों को मुकाम तक पहुंचाता रहा है.

पूरी दुनिया दाऊद के पीछे हैं, अगर उन्हें नंबर मिला, तो पहले पुलिस को बताना चाहिए : खडसे

दाऊद पाकिस्तान में बैठकर हत्या, फिरौती, मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गतिविधियों को लगातार संचालित करता आ रहा है. अमेरिका ने भी उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है. दाऊद को लेकर भारत ने कई बार पाकिस्तान को डॉजियर सौंपने की प्रक्रिया की है लेकिन इसका सकारात्मक उत्तर पड़ोसी मुल्क की ओर से नहीं आया. भारत सरकार ने दाऊद के पाकिस्तान में पतों का भी डॉजियर में जिक्र किया था. पाकिस्तान हमेशा यही कहता आ रहा है कि दाऊद इब्राहिम उसके यहां नहीं है.

Next Article

Exit mobile version