19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं को थर्ड क्लास का दर्जा : स्वामी

नयी दिल्ली : स्वामी प्रसाद मौर्य के तीन तलाक आैर इस्लाम में चार बीवियां तक रखने की विवादित टिप्पणियों काे सही ठहराते हुए भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि सही में इस्लाम में कोर्इ लिंग समानता नहीं है. इस्लामिक धर्म में महिलाआें को थर्ड क्लास का दर्जा मिला है. स्वामी ने बताया […]

नयी दिल्ली : स्वामी प्रसाद मौर्य के तीन तलाक आैर इस्लाम में चार बीवियां तक रखने की विवादित टिप्पणियों काे सही ठहराते हुए भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि सही में इस्लाम में कोर्इ लिंग समानता नहीं है. इस्लामिक धर्म में महिलाआें को थर्ड क्लास का दर्जा मिला है. स्वामी ने बताया कि इसमें कोर्इ संदेह नहीं है कि इस्लामी प्रथा आैर उपदेश ही मुस्लिम महिलाआें को थर्ड क्लास का दर्जा देता है. तीन तलाक, चार-चार बीवियां तक रखने का रिवाज इसका उदाहरण है.

यह भी पढ़ेंःभाजपा नेता मौर्य का विवादित बयान, तो इसलिए बीवियां बदलते हैं मुसलमान

स्वामी प्रसाद मौर्य को ‘सही’ बताते हुए, स्वामी ने कहा, ”इस्लाम धर्म महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने की अनुमति पुरुषों को देता है." उन्होंने कहा, "मौलाना इस तथ्य पर पर्दा डाल सकते हैं, लेकिन यह मुस्लिम धर्म की वास्तविकता है.”

वहीं, योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री मौर्य ने शुक्रवार को एक विवादास्पद बयान दिया था कि ”मुस्लिम पुरुष पत्नियों को बदलकर अपनी ‘लालसा’ को बुझाने के लिए तीन तलाक का सहारा लेते हैं.” साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है. उन्होंने दावा किया कि ”मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के पास इस मुद्दे पर कोई समाधान नहीं है.” मौर्य ने कहा, ”मुस्लिम पुरुष महिलाओं को अपने बच्चों के साथ सड़कों पर मरने के लिए छोड़ देते हैं.”

एआईएमडब्ल्यूपीएलबी की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने कहा, ”जहां एक तरफ, मुस्लिम महिलाएं जहां खुद के प्रति हो रहे अन्याय के लिए लड़ रही हैं, वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे कैबिनेट मंत्री ऐसे अप्रिय वक्तव्य दे रहे हैं. उन्हें सख्त सजा दी जानी चाहिए और उन्हें अपने पद से बरखास्त कर दिया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से अपील है कि मौर्य पर कड़ी कार्रवार्इ करते हुए उन्हें मानसिक आरोग्यशाला भेज देना चाहिए.” उन्होंने कहा, ”वे इस्लाम को बिल्कुल नहीं जानते हैं. अगर वह माफी नहीं मांगेंगे, तो मैं उनके खिलाफ जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाऊंगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें