13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में सुविधा नहीं, कैसे मनेगा ज्वाॅय फूल डे, देखें योगेन्द्र यादव की सरकारी स्कूल पर ग्राउंड रिपोर्ट

नयी दिल्ली : शिक्षा को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रही है. कोशिश है वैसे छोत्रों को स्कूल तक लाया जा सके, जिन्हें जरूरी शिक्षा आसानी से उपलब्ध नहीं है. राजनीतिक विशलेषक और स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव ने हरियाणा के मेवात में मौजूद एक सरकारी स्कूल की ग्राऊंड रिपोर्ट को साझा किया […]

नयी दिल्ली : शिक्षा को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रही है. कोशिश है वैसे छोत्रों को स्कूल तक लाया जा सके, जिन्हें जरूरी शिक्षा आसानी से उपलब्ध नहीं है. राजनीतिक विशलेषक और स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव ने हरियाणा के मेवात में मौजूद एक सरकारी स्कूल की ग्राऊंड रिपोर्ट को साझा किया है. इस वीडियो को जनजंवार डॉट कॉम ने अपनी वेबसाइट पर जगह दी है.

योगेन्द्र यादव ने ग्राऊंड रिपोर्ट में स्कूल में छात्रों को मिलने वाली सुविधा, भवन की स्थिति और शिक्षकों की गैरहाजिरी की चर्चा करते हुए बताया कि कैसे स्कूल में ज्वॉय फूल डे मनया जा रहा है. सरकारी नीति के तहत स्कूल में बच्चों को एक दिन खेलने आैर मस्ती करने का पूरा मौका मिलता है. इस दिन पढ़ाई कम होती है और मस्ती ज्यादा. इस स्कूल में 500 से ज्यादा विद्यार्थी है.
इस स्कूल की चर्चा करते हुए योगेन्द्र ने बताया कि स्कूल में 13 शिक्षक हैं, लेकिन आज सिर्फ चार मौजूद है. वीडियो में योगेन्द्र ने बताया कि बच्चे खेल के बजाय इधर-उधर भटक कर समय काट रहे हैं. खेल के लिए स्कूल में कोई व्यवस्था नहीं है. योगेन्द्र ने इस वीडियो में सवाल किया है, अगर दिल्ली के नाक के नीचे मेवात में स्कूल की यह हालत है, तो देश के दूसरे राज्यों में क्या स्थिति होगी.
अगर आप भी अपने आसपास मौजूद सरकारी स्कूलों की हालत पर ऐसा वीडियो बना सकते हैं तो हमें ( प्रभात खबर डॉट कॉम ) भेजें. हमारा फोन नंबर है – 06513053149 , व्हाट्सएप – 9955422349 ( राहुल सिंह ), ई-मेल-internet@prabhatkhabar.in. आप हमें फेसबुक और टि्वटर पर भी जानकारी दे सकते हैं . फेसबुक- https://www.facebook.com/prabhat.khabar/, टि्वटर- https://twitter.com/prabhatkhabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें