कश्मीर घाटी में भारी हिमपात से 600 इमारतें क्षतिग्रस्त

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार ने आज कहा कि कश्मीर घाटी में हाल में हुए भारी हिमपात के कारण दर्जनों रिहायशी भवनों सहित करीब 600 इमारतों को आंशिक रुप से नुकसान हुआ है. सरकार ने कहा कि हिमपात के कारण प्रभावित बिजली की आपूर्ति 60 प्रतिशत क्षेत्रों में बहाल कर दी गयी है. मुख्य सचिव मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 6:15 PM

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार ने आज कहा कि कश्मीर घाटी में हाल में हुए भारी हिमपात के कारण दर्जनों रिहायशी भवनों सहित करीब 600 इमारतों को आंशिक रुप से नुकसान हुआ है. सरकार ने कहा कि हिमपात के कारण प्रभावित बिजली की आपूर्ति 60 प्रतिशत क्षेत्रों में बहाल कर दी गयी है.

मुख्य सचिव मोहम्मद इकबाल खांडे की अध्यक्षता में हुयी उच्चस्तरीय बैठक के बाद एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी हिमपात के कारण घाटी के विभिन्न हिस्सों में करीब 600 इमारतों को आंशिक नुकसान हुआ है. प्रभावित लोगों को जल्दी राहत प्रदान करने के लिए अधिकारियों को क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है.

घाटी में हिमपात के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ और बिजली एवं पानी की आपूर्ति पर व्यापक असर पड़ा. स्थिति पर जायजा लेने के लिए बैठक कल आयोजित की गयी थी.प्रवक्ता ने बताया कि 60 प्रतिशत बिजली आपूर्ति ठीक कर ली गयी है और आज शाम तक 90 प्रतिशत बिजली आपूर्ति दुरुस्त कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि बिजली एचं पानी की आपूर्ति बहाल करने के मामले में सभी अस्पतालों को प्राथमिकता दी गयी है. प्रवक्ता ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में जमा पानी को निकालने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version