बिहार में लोकसभा की छह सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
नयी दिल्ली: बिहार में छह सीटों के लिए दस अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही देश में सोलहवीं लोकसभा के गठन के लिए नौ चरणों में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गयी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर इन निर्वाचन क्षेत्रों […]
नयी दिल्ली: बिहार में छह सीटों के लिए दस अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही देश में सोलहवीं लोकसभा के गठन के लिए नौ चरणों में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गयी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए अधिसूचना जारी की जिसके लिए चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम भेजा था.
बिहार में जिन छह निर्वाचन क्षेत्रों में दस अप्रैल को मतदान होगा उनके नाम हैं सासाराम, काराकाट, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई. इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 मार्च है. इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 तारीख तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए पहली अधिसूचना हालांकि 22 मार्च को बिहार में पड़ने वाली छुट्टी सहित कुछ प्रशासनिक कारणों के चलते दस अप्रैल को होने वाले मतदान के तीसरे चरण से संबंधित है.
दूसरी अधिसूचना कल शुक्रवार को जारी होगी जिसमें सात अप्रैल को पहले चरण के मतदान में आने वाले निर्वाचन क्षेत्र और राज्य कवर होंगे. इसमें असम के पांच और त्रिपुरा का एक निर्वाचन क्षेत्र आयेगा. चुनाव आयोग ने पांच मार्च को लोकसभा और साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी. इस घोषणा के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है