नयी दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में अब उठा-पटक का दौर शुरू हो चुका है. शनिवार को पार्टी ने दिग्विजय सिंह से गोवा और कर्नाटक के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी वापस ले ली. वहीं, संगठन में कुछ अन्य बदलाव भी किये गये हैं.
पार्टी के भीतर फेरबदल की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआइसीसी सचिव ए चेला कुमार को गोवा का प्रभार सौंपा है. वहीं, केसी वेणुगोपाल को कर्नाटक का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है. मालूम हो कि पार्टी में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद संगठन स्तर पर बदलाव की प्रक्रिया को लेकर कई दिन से अटकलों का बाजार गर्म था.
हार के बाद कांग्रेस के अंदर भारी फेरबदल, दिग्विजय से छीना गया गोवा-कर्नाटक का प्रभार
दिग्विजय सिंह ने गोवा में हार के लिए कांग्रेसियों को ही जिम्मेदार ठहराया
दिग्विजय सिंह , गोवा कर्नाटक से हटाये गए,धन्यवाद सोनियाजी,आपने दोनों भाइयों को मिला दिया।
— lakshman singh (@laxmanragho) April 29, 2017
दिग्विजय सिंहजी पर कटाक्ष करने वाले पार्षद का चुनाव जीत कर बताएं।सत्यव्रत चतुर्वेदी उनमे से एक हैं।कांग्रेस ऐसे लोगों के कारण हारती है।
— lakshman singh (@laxmanragho) April 30, 2017
इंदिराजी की तरह अगर सोनियाजी और राहुलजी जेल जाएं, तो कांग्रेस बहुत जल्दी वापस आ जायेगी।
— lakshman singh (@laxmanragho) April 26, 2017