20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीयत में तीन तलाक का कोई प्रावधान नहीं है : वेंकैया नायडू

हैदराबाद : तीन तलाक के मुद्दे पर चौतरफा चल रही चर्चाओं के बीच केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को जोर दे कर कहा कि तीन तलाक कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है और शरीयत में इसका कोई प्रावधान नहीं है. नायडू ने पिछले कई वर्षों से इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए कांग्रेस […]

हैदराबाद : तीन तलाक के मुद्दे पर चौतरफा चल रही चर्चाओं के बीच केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को जोर दे कर कहा कि तीन तलाक कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है और शरीयत में इसका कोई प्रावधान नहीं है. नायडू ने पिछले कई वर्षों से इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, ‘तीन तलाक कोई धर्मिक मुद्दा नहीं है क्योंकि शरीयत में इसका कोई प्रावधान ही नहीं हैं. यह समानता का अधिकार और अन्य महिलाओं की ही भांति मुस्लिम महिलाओं के गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार का मामला है.’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह भेदभाव क्यों…इसका अंत किया जाना चाहिए और इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.’ मोदी पर राजनीतिक माइलेज लेने के लिए इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खडगे के आरोपों पर उन्होंने कहा,‘जो प्रधानमंत्री ने कल कहा उस पर मुस्लिम समुदाय को विचार करना चाहिए.’

भाजपा नेता ने सभी राजनीतिक पार्टियों से नकारात्मक राजनीति को समाप्त करने और सकारात्मक एवं रचनात्मक राजनीति में शामिल होने का संकल्प लेने की अपील की ताकि देश की ऊर्जा और लोगों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें