19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत पतियों को सबक सिखाने के लिए मंत्री ने शादी में दी दुल्हनों को मोगरी

भोपाल : मध्यप्रदेश के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने अक्षय तृतीय पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नयी नवेली दुल्हनों को विशेष रूप से कपड़े धोने की मोगरी भेंट दी, ताकि वे नशे में धुत एवं सतानेवाले पतियों को इससे पीट सकें. यह भेंट भार्गव ने ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत शनिवार […]

भोपाल : मध्यप्रदेश के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने अक्षय तृतीय पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नयी नवेली दुल्हनों को विशेष रूप से कपड़े धोने की मोगरी भेंट दी, ताकि वे नशे में धुत एवं सतानेवाले पतियों को इससे पीट सकें.

यह भेंट भार्गव ने ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत शनिवार को सागर जिले के उनके रेहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में हुए विवाह करनेवाली तकरीबन 700 दुल्हनों को दी. इस कार्यक्रम में लगभग 700 जोड़ों की शादी करायी गयी.

इन मोगरियों पर स्लोगन लिखा था ‘शराबियों के सुटारा (पीटने) हेतु भेंट’ और ‘पुलिस नहीं बोलेगी’. भार्गव ने बताया, ‘‘जब भी मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में जाता हूं, उस दौरान महिलाएं मुझसे शिकायत किया करती हैं कि उनके पतियों को शराब की लत लगी हुई है, जिसके कारण वे न केवल अपनी पत्नियों को पीटते हैं, बल्कि कड़ी मेहनत कर जो थोड़ा भी उन्होंने कमाया है, उसे भी उनसे छीन कर शराब पीने के लिए ले जाते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘नयी नवली दुल्हनों को मोगरी देने का विचार मेरे मन में तब आया, जब एक महिला ने मुझसे पूछा था, ‘‘क्या मैं अपने पति को मोगरी से पीटकर इस परेशानी से मुक्ति पा सकती हूं.’ भार्गव ने बताया, ‘‘क्योंकि यह विचार मुझे बहुत अच्छा लगा, इसलिए मैंने 10,000 मोगरी बनाने को ऑर्डर दे दिया, ताकि उन महिलाओं को यह मोगरी दे सकूं, जो शराबी पति से परेशान हैं. पतियों के शराब पीने से उनके घरों में अनबन हो रही थी, जिसके कई जिंदगियां बरबाद हो रही थी.’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार या पुलिस अकेले इस समस्या का निदान नहीं कर सकती है. इसके लिए लोगों को आगे आना होगा. इतिहास गवाह है कि जब भी जनता ने किसी समस्या को निबटाने में हस्तक्षेप किया, तो वह समस्या दूर हो गयी.’

भार्गव ने बताया कि हर प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री एक बड़ा मुद्दा है और इसके पीछे बड़े पैमाने पर शराब माफिया लिप्त है. जब तक आम लोग इस समस्या को दूर करने के लिए आगे नहीं आते हैं, तब तक इस पर लगाम लगाना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि नयी नवेली दुल्हनों को शराबी पतियों को पीटने के लिए मोगरी देना इस दिशा में एक पहल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें