मैं खुद को निर्दोष साबित कर दूंगा, जनता की अदालत पर पूरा भरोसा: ए राजा
उधगमंडलम, तमिलनाडु: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर द्रमुक उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मुख्य आरोपी एवं पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा ने आज कहा कि वह खुद को निर्दोष साबित कर देंगे और उन्हें जनता की अदालत पर भरोसा है. द्रमुक […]
उधगमंडलम, तमिलनाडु: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर द्रमुक उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मुख्य आरोपी एवं पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा ने आज कहा कि वह खुद को निर्दोष साबित कर देंगे और उन्हें जनता की अदालत पर भरोसा है.
द्रमुक ने राजा को तमिलनाडु की नीलगिरि लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 24 अप्रैल को चुनाव होगा. नीलगिरि जिले के मुख्यालय उधगमंडलम में संवाददाताओं से बातचीत में राजा ने कहा कि 2जी मामले की जांच करने वाली सीबीआई एवं अन्य एजेंसियां अब तक यह साबित करने में नाकाम रही हैं कि उन्होंने रिश्वत ली या कोई गलत काम किया.
राजा ने कहा, ‘‘न्यायपालिका पर मेरा पूरा विश्वास है और इससे भी ज्यादा मुङो जनता की अदालत तथा नीलगिरि संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं पर भरोसा है. मेरे भाग्य का फैसला वे ही करेंगे.’’ आम आदमी पार्टी :आप: द्वारा अपने और अपने सहकर्मी दयानिधि मारन के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के बारे में पूछे जाने पर द्रमुक के दलित चेहरे राजा ने कहा, ‘‘मैं भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं.
मुङो नहीं पता कि वे ऐसी टिप्पणियां क्यों कर रहे हैं और उम्मीदवार क्यों उतार रहे हैं.’’ 2जी घोटाले पर बार-बार किए जा रहे सवालों के जवाब देते हुए राजा ने कहा, ‘‘जब भी लोग मुङो देखते हैं, सभी ये सवाल करते हैं. पर ये सवाल कोई तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से क्यों नहीं पूछता जो बेंगलूर की एक अदालत में आय से अधिक संपत्ति के मुकदमे का सामना कर रही हैं ?’’