पवन बंसल ने विरोधियों पर साधा निशाना

नयी दिल्ली: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से फिर से कांग्रेस का टिकट पाकर खुश नजर आ रहे पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज यह कहते हुए अपने विरोधियों पर निशाना साधा कि उन्होंने ‘‘मुङो निशाना बनाना अपना समय गुजारने का तरीका बना लिया’’ है. बंसल ने कहा कि उन पर ‘‘दाग’’ का आरोप लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 11:27 PM

नयी दिल्ली: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से फिर से कांग्रेस का टिकट पाकर खुश नजर आ रहे पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज यह कहते हुए अपने विरोधियों पर निशाना साधा कि उन्होंने ‘‘मुङो निशाना बनाना अपना समय गुजारने का तरीका बना लिया’’ है. बंसल ने कहा कि उन पर ‘‘दाग’’ का आरोप लगाने के पीछे ‘‘साजिश’’ थी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘यह मेरे खिलाफ एक साजिश थी. यह साजिश आठ महीने पहले ही खत्म हो जानी चाहिए थी. आठ महीने की जांच के बाद जब मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, आरोप-पत्र में मेरा नाम नहीं आने के बावजूद कुछ लोगों ने, जो खुद को देश का शुभचिंतक समझते हैं, मुङो निशाना बनाना जारी रखा.’’

बंसल ने कहा, ‘‘असल में कुछ लोगों ने मुङो निशाना बनाना अपना समय गुजारने का तरीका बना लिया था पर उन्हें जवाब मिलेगा…मुङो पिछले 10 महीने से भरोसा था क्योंकि मैं चंडीगढ़ में रह रहा था और पिछले 10 महीने से मैं दिल्ली में नहीं था. मैं लोगों से मिलता-जुलता था, समारोहों में जाता था और कार्यक्रम आयोजित करता रहता था.’’

ऐसी अटकलें थी कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, जो लुधियाना से सांसद हैं, चंडीगढ़ सीट से टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे. इन अटकलों को इसलिए बल मिला था क्योंकि तिवारी बार-बार बयान दे रहे थे कि जिन पर ‘‘दाग’’ है, उन्हें टिकट नहीं दिया जाना चाहिए और पार्टी को कानूनी बारीकियों में न जाकर ‘‘ऐसे लोगों को भी टिकट नहीं दिया जाना चाहिए जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं.’’ बताया जाता है कि पंजाब की राजनीति में बंसल और तिवारी की प्रतिद्वंद्विता बहुत पुरानी है. बहरहाल, तिवारी ने बाद में इन अटकलों को ‘‘पूरी तरह बेबुनियाद’’ बताया कि वह लुधियाना सीट से चुनाव लड़ने को लेकर हिचकिचा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version