दलित की बेटी की शादी में बजा बैंड बाजा, तो दबंगों ने कुएं में डाल दिया किरोसिन का तेल !

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के एक गांव माना से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आयी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार गांव में एक दलित के घर पर बेटी की शादी थी और कुछ दबंगों ने कुएं में किरोसिन का तेल डाल दिया. दलित की गलती बस इतनी थी कि उसने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 12:41 PM

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के एक गांव माना से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आयी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार गांव में एक दलित के घर पर बेटी की शादी थी और कुछ दबंगों ने कुएं में किरोसिन का तेल डाल दिया. दलित की गलती बस इतनी थी कि उसने अपनी बेटी की शादी में बैंड बाजा बुला लिया था.

दरअसल मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार गांव में ऊंची जाति के लोग दलित चंदर मेघवाल से इस बात से नाराज थे कि उसने अपनी बेटी की शादी में बैंड पार्टी वाले को बुलाया था. गांव के लोगों ने जो बताया उसके अनुसार चंदर को पहले ही बैंड न बुलाने की हिदायत चंद दबंगों की ओर से दी गयी थी, लेकिन चंदर ने धमकी के बाद भी शादी में बैंड बुलाया. इसी के बदले दबंगों ने चंदर के कुएं में किरोसिन का तेल डाल दिया.

गौरतलब हो कि इस गांव में परंपरा रही है कि दलित अपने यहां शादी में केवल ढोल बजा सकते हैं, लेकिन चंदर ने परंपरा को तोड़ते हुए बैंड पार्टी को शादी में बुलाया. हालांकि खबर है कि चंदर की बेटी की शादी पुलिस घेरे में हुई. क्योंकि चंदर ने दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और दलित की बेटी की शादी हो सकी.

Next Article

Exit mobile version