एसबीआइ ने उपभोक्ताओं को दिया झटका, अब कम मिलेगा ब्याज

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमा योजनाओं पर ब्याज दरें 0.50 प्रतिशत तक घटा दी है. यह कटौती मध्यम से दीर्घावधि की एक करोड़ रुपये से कम की जमाओं पर लागू होगी. बैंक के अनुसार, अब दो से तीन साल के बीच की अवधि की जमा पर 6.25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 3:27 PM

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमा योजनाओं पर ब्याज दरें 0.50 प्रतिशत तक घटा दी है. यह कटौती मध्यम से दीर्घावधि की एक करोड़ रुपये से कम की जमाओं पर लागू होगी. बैंक के अनुसार, अब दो से तीन साल के बीच की अवधि की जमा पर 6.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की गयी है. अब तक इन परब्याजदर 6.75 प्रतिशत थी. इसी अवधि की वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि पर अब 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो अब तक 7.25 प्रतिशत था.

बैंक ने 3-10 साल की अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 प्रतिशत कम कर 6.50 प्रतिशत कर दिया है. नयी दरें 29 अप्रैल, 2017 से लागू होगी. सात दिन से दो साल की कम अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बैंक एक साल से 455 दिन की मियादी जमाओं पर सर्वाधिक 6.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. एसबीआइ ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक का एक साल के लिए एमसीएलआर 8.0 प्रतिशत है.

Next Article

Exit mobile version