आर्मी चीफ बिपिन रावत कश्मीर पहुंचे, सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया
श्रीनगर : दो शहीद जवानों के शवों के साथ पाकिस्तान की सेना द्वारा की गयी बर्बरता के बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत कश्मीर पहुंच गये हैं. यहां उन्होंने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना प्रमुख के साथ सेना की उत्तरी कमान के कमांडर और श्रीनगर स्थित कोर कमांडर […]
श्रीनगर : दो शहीद जवानों के शवों के साथ पाकिस्तान की सेना द्वारा की गयी बर्बरता के बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत कश्मीर पहुंच गये हैं. यहां उन्होंने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना प्रमुख के साथ सेना की उत्तरी कमान के कमांडर और श्रीनगर स्थित कोर कमांडर थे. रावत पंसगाम गैरिसनगये. उन्हें 27 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी दी गयी.
उन्होंने कहा, ‘जनरल रावत ने बढ़ाये गये सुरक्षा उपायों का जायजा लिया.’ सेना प्रमुख को कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू ने कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि जनरल रावत ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल के साथ ही सैनिकों द्वारा दृढ़ता से अभियान को अंजाम देने की प्रशंसा की. सेना प्रमुख सेना के बदामीबाग स्थित आधार अस्पतालगये और घायल सैनिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.