गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा, ताजा हालात पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात के बीच, राज्य के राज्यपाल एन एन वोहरा भावी कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. राजनाथ से मिलने के बाद राज्यपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल कर उन्हें राज्य के हालात से अवगत करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2017 11:37 AM

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात के बीच, राज्य के राज्यपाल एन एन वोहरा भावी कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. राजनाथ से मिलने के बाद राज्यपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल कर उन्हें राज्य के हालात से अवगत करा सकते हैं.

सोमवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हिंसा में सात व्यक्ति मारे गए और नियंत्रण रेखा पर जम्मू क्षेत्र में दो भारतीय सैनिकों के शवों को क्षतविक्षत किया गया.

VIDEO: भारत की सेना ने पाकिस्तान से ले लिया बदला, 10 जवानों को मार गिराया, तीन पोस्ट किये तबाह

सिंह से मुलाकात के पहले, कल केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने वोहरा से मुलाकात की और उनसे राज्य के हालात पर चर्चा की. करीब 20 मिनट की इस मुलाकात में महर्षि और वोहरा ने घाटी में जमीनी हालात तथा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की.

Next Article

Exit mobile version