नयी दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए टिप्स दिया है. उन्होंने बताया है कि राहुल गांधी किस प्रकार से मोदी का सामना कर सकते हैं. पवार ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहा है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी चुनौती देना चाहते हैं तो फिर उन्हें अपने तरीके ठीक करने होंगे और अधिक निरंतरता दिखानी पड़ेगी.
इधर कांग्रेस ने शरद पवार की इस टिप्पणी पर चुप्पी साध ली कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सार्वजनिक तौर पर अधिक दिखायी देना चाहिए. पार्टी ने कहा कि यह पवार का अपना दृष्टिकोण है.
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने पवार के इस बयान के बारे में प्रश्न करने पर कहा, ‘‘मैं शरद पवारजी का सम्मान करता हूं. उन्होंने अपना दृष्टिकोण रखा है. मैं किसी के दृष्टिकोण पर टिप्पणी नहीं कर सकता.” मोदी से मुकाबले वाली पवार की टिप्पणी की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक नेता एक दूसरे के क्लोन नहीं हो सकते.” पवार ने मीडिया में दिये बयान में कहा था कि यदि कांगे्रस नेता राहुल गांधी की एक ‘‘नजर आने वाले राजनीतिक विकल्प” के रुप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देने की मंशा है तो उन्हें अपने तरीके ठीक करने होंगे और अधिक निरंतरता दिखानी पड़ेगी.
कांग्रेस के हो रहे संगठनात्मक चुनाव के बारे में प्रश्न किये जाने पर शर्मा ने कहा कि संगठन में बदलाव होते रहे हैं और आगे भी होंगे. इस बारे में जो भी निर्णय किये जाते हैं, उनसे मीडिया को अवगत कराया जाता है. गुजरात के एक भाजपा सांसद के बारे में एक महिला की शिकायत के बारे में कांग्रेस की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘ इस पर गृह मंत्री को बयान देना चाहिए. प्रधानमंत्री बेटी पढाओ, बेटी बचाओ की बात करते हैं. इस मामले में कानून को अपना काम करने देना चाहिए.”