24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद परमजीत, शहीद जवान प्रेम सागर को गृह राज्य मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : जम्‍मू-कश्‍मीर में भारतीय सीमा में करीब 250 मीटर भीतर घुसकर किये गये पाकिस्‍तानी हमले में शहीद बीएसएफ हेड कांस्टेबल प्रेम सागर का पार्थिव शरीर दिल्‍ली पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. जहां उन्‍हें श्रृद्धांजल‍ि दी जा रही है. भारत के गृह राज्‍य मंत्री किरन रिजिजू ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी. इधर शहीद […]

नयी दिल्ली : जम्‍मू-कश्‍मीर में भारतीय सीमा में करीब 250 मीटर भीतर घुसकर किये गये पाकिस्‍तानी हमले में शहीद बीएसएफ हेड कांस्टेबल प्रेम सागर का पार्थिव शरीर दिल्‍ली पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. जहां उन्‍हें श्रृद्धांजल‍ि दी जा रही है. भारत के गृह राज्‍य मंत्री किरन रिजिजू ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी. इधर शहीद परमजीत सिंह को अंतिम विदाई दी गयी. शहीद परमजीत सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव तरन तारन में किया गया.

हालांकि शहीद की पत्नी ने मांग रखी थी कि उनके पति का शव उन्‍हें दिखाया जाए तभी उनका अंतिम संस्‍कार करने देंगी. शहीद परमजीत की पत्नी ने कहा, जब तक पूरा शरीर नहीं मिलेगा तब तक वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं करेंगी. उन्‍होंने कहा, उनके पति के शहीद होने के बाद भी वो अपने बेटे को सेना में भेजने के लिए तैयार हैं.हालांकि काफी समझाने के बाद शहीद परमजीत के परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए.

VIDEO: भारत की सेना ने पाकिस्तान से ले लिया बदला, 10 जवानों को मार गिराया, तीन पोस्ट किये तबाह

गौरतलब हो कि मोर्टार की भारी गोलाबारी के बीच पाकिस्तान के विशेष बलों की टीम नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय सीमा में करीब 250 मीटर तक भीतर घुसकर पुंछ सेक्टर में आई और भारत के दो जवानों के सिर धड़ से अलग कर दिए. .
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के ऐसे ‘‘घृणित हमलों’ का ‘‘उचित जवाब’ दिया जाएगा. हमले से एक दिन पहले ही पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा नियंत्रण रेखा के समीप कुछ इलाकों में आए थे और उन्होंने कश्मीरियों को समर्थन का वादा किया था. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने हमले में किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है.
* जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और भारतीय सैन्य बल पाकिस्तानी जवानों की इस ‘अमानवीय हरकत’ का उचित जवाब देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यह हरकत अमानवीय और निंदनीय है. युद्ध के समय भी ऐसे हमले नहीं किए जाते.’
जेटली ने कहा, ‘‘जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करना बर्बरता की हद है. भारत सरकार इस घटना की कड़ी निंदा करती है. पूरे देश को हमारे सैन्य बलों में पूरा भरोसा है, वे इस हरकत का उपयुक्त जवाब देंगे.’ अधिकारियों ने बताया कि विशेष बलों के दल बॉर्डर एक्शन टीम :बीएटी: ने पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के बीच पुंछ जिले के कृष्ण घाटी सेक्टर में इस हमले को अंजाम दिया.
* पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैनिकों के शवों के क्षत-विक्षत किए जाने से इंकार किया
पाकिस्तानी सेना ने इस बात से इंकार किया कि उसके विशेष सुरक्षा बल नियंत्रण रेखा के 250 मीटर भीतर तक घुसे और दो भारतीय सुरक्षा बलों की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया. भारत ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई को ‘बर्बरतापूर्ण कृत्य’ करार दिया है.
पाकिस्तानी सेना की इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने न तो नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को अंजाम दिया और न ही बट्टल सेक्टर (भारत के कृष्णा घाटी सेक्टर) में बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है जैसा कि भारत ने आरोप लगाया है. भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत किए जाने का भारत का दावा फर्जी है.’ उसने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना बहुत ही पेशेवर बल है और वह किसी सैनिक यहां तक कि भारतीय का भी कभी अनादर नहीं करेगी.’ जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर एक बर्बर हमले में पाकिस्तानी सेना की एक टीम करीब 250 मीटर तक भारतीय सीमा में घुसी और एक जेसीओ एवं बीएसएफ के एक जवान की हत्या कर दी तथा उनके शवों को क्षत-विक्षत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें