रिश्वतखोरी के आरोप में चार साथी समेत सीबीआई के हत्थे चढ़े आयकर आयुक्त

नयी दिल्ली : सीबीआई ने एक बड़े कॉरपोरेट समूह को फायदा पहुंचाने के लिए कथित तौर पर 19 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के संबंध में आयकर आयुक्त और पांच अन्यों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि आयुक्त बीबी राजेंद्र प्रसाद और एक अन्य व्यक्ति को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 12:56 PM

नयी दिल्ली : सीबीआई ने एक बड़े कॉरपोरेट समूह को फायदा पहुंचाने के लिए कथित तौर पर 19 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के संबंध में आयकर आयुक्त और पांच अन्यों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि आयुक्त बीबी राजेंद्र प्रसाद और एक अन्य व्यक्ति को विशाखापत्तनम से गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्यों को मुंबई से हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़िये : रिश्वतखोरी के आरोप में जेल गये IAS ने लगाया कैमूर एसपी पर सनसनीखेज आरोप

सूत्रों ने बताया कि यह मामला आयुक्त द्वारा कथित तौर पर 19 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एजेंसी ने 1.5 करोड़ रुपये जब्त भी किये हैं. आरोप है कि एक कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version