VIDEO : गजब का संतुलन, सिर पर रखी बाइक और चढ़ गया बस की छत पर
देश में कलाकारों और हुनरमंद की कमी नहीं है. बस उन्हें उचित मंच की तलाश रहती है. उचित मंच की कमी के कारण वो अपनी प्रतिभा को सही दिशा नहीं दे पाते और पिछड़ कर रह जाते हैं. लेकिन अगर उन प्रतिभाओं को थोड़ी सी मदद मिल जाए और सही मार्ग उन्हें दिखा दिया जाए […]
देश में कलाकारों और हुनरमंद की कमी नहीं है. बस उन्हें उचित मंच की तलाश रहती है. उचित मंच की कमी के कारण वो अपनी प्रतिभा को सही दिशा नहीं दे पाते और पिछड़ कर रह जाते हैं. लेकिन अगर उन प्रतिभाओं को थोड़ी सी मदद मिल जाए और सही मार्ग उन्हें दिखा दिया जाए तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता.
स्ट्रीट सिंगरों को आपने यात्रा के दौरान गाते हुए जरूर देखा होगा. बसों में यात्रा के दौरान, रेल यात्रा के दौरान या सड़कों पर आते-जाते आपको कई प्रतिभाओं से भेंट हो जाती होगी. प्रतिभा होने के बाद भी कलाएं सड़कों पर धूल फांकती रह जाती हैं, लेकिन उनमें से कोई प्रतिभा को किसी भले का सहारा मिल जाता है तो फिर वो सफलता की राह पर आगे निकल पड़ता है.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हुनरमंद का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति जो की बस स्टॉप पर मजदूरी का काम करता है. एक बाइक को अपने सिर पर रखता है और उसे बस की छत पर चढ़ा देता है. उस व्यक्ति का संतुलन देखने लायक रहता है. हालांकि ऐसे नजारे आये दिन आपको देखने के लिए मिल जाते होंगे, लेकिन ऐसे व्यक्ति को देख आपभी चौंके बिना नहीं रहेंगे.