14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें भारत में कहां बन रहा है एफिल टावर से ऊंचा रेल पुल, जानें कुछ खास बातें

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर अब से करीब दो साल में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनेगा जिसकी उंचाई एफिल टावर से करीब 35 मीटर अधिक होगी. परियोजना में शामिल रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबध में जानकारी दी कि पुल का निर्माण कश्मीर रेल लिंक परियोजना का […]

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर अब से करीब दो साल में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनेगा जिसकी उंचाई एफिल टावर से करीब 35 मीटर अधिक होगी. परियोजना में शामिल रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबध में जानकारी दी कि पुल का निर्माण कश्मीर रेल लिंक परियोजना का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है और पूरा होने पर यह ‘इंजीनियरिंग का एक अजूबा’ होगा.’ इसके वर्ष 2019 में पूरा होने की उम्मीद है. ऐसी आशा है कि यह इलाके में पर्यटकों के आकर्षण का एक केंद्र बनेग. निरीक्षण के मकसद के लिए पुल में एक रोपवे होगा.

पुल की कुछ खास बातें

1. दुर्गम क्षेत्र में करीब 1100 करोड रुपये की लागत से बनाये जा रहे अर्द्धचंद्र आकार के इस बडे ढांचे के निर्माण में 24000 टन इस्पात इस्तेमाल किया जाएगा और यह नदी के तल से 359 मीटर उंचा होगा.

2. यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा को झेल सकता है. इंजीनियरिंग का 1.315 किलोमीटर लंबा यह अजूबा बक्कल (कटरा) और कौडी (श्रीनगर) को जोडेगा.

3. यह पुल कटरा और बनिहाल के बीच 111 किलोमीटर के इलाके को जोडेगा जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है.

4. यह पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बेईपैन नदी पर बने चीन के शुईबाई रेलवे पुल (275 मीटर) का रिकार्ड तोडेगा. पुल की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.

5. इस पुल से राज्य में आर्थिक विकास और सुगमता बढाने में मदद मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें