भाजपा में कलह गिरिराज सिंह ने कहा, एक और कुर्बानी देने को तैयार
नयी दिल्ली/पटना: बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह जब राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे तो उन्हें दो बार वापस लौटा दिया गया हालांकि बाद में राजनाथ सिंह ने फोन करके वापस बुलाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पार्टी से टिकट को लेकर नाराज चल रहे नेता गिरिराज पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे तो […]
नयी दिल्ली/पटना: बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह जब राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे तो उन्हें दो बार वापस लौटा दिया गया हालांकि बाद में राजनाथ सिंह ने फोन करके वापस बुलाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पार्टी से टिकट को लेकर नाराज चल रहे नेता गिरिराज पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे तो उन्हें दो बार सुरक्षाकर्मियों ने लौटा दिया. बताया जा रहा है कि बिना राजनाथ सिंह को जानकारी दिये यह कार्रवाई की गई.
फिर बाद में जब राजनाथ सिंह को यह जानकारी मिली तो उन्होंने फोन करके गिरिराज को वापस बुलाया. मुलाकात के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि पटना जाकर आगे की राजनीति तय करेंगे. वे एक और कुर्बानी देने को तैयार हैं.सूत्रों के अनुसार उन्होंने राजनाथ से नवादा से टिकट लौटाने की पेशकश की है.
इससे पहलेलोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट जारी करते हीं पार्टी के कई नेता नाराज हो गये है. बिहार बीजेपी के नेताओं में ये नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है. बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह टिकट बंटवारे से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि बिना विश्वास में लिए किसी बात का निर्णय लेना लोकतंत्र में उचित नहीं. वे मोदी के कट्टर समर्थक रहे हैं.
गिरिराज सिंह को बीजेपी ने बिहार के नवादा लोकसभा सीट से टिकट दिया है लेकिन वह बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. गिरिराज सिंह आज बीजेपी अध्य़क्ष राजनाथ सिंह से मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक गिरिराज अपना टिकट लौटाने की पेशकश कर सकते हैं. टिकट बंटवारे से सिर्फ गिरिराज सिंह ही नहीं बल्कि अश्विनी चौबे समेत बिहार बीजेपी के कई और नेता नाराज हैं. नाराज नेताओं ने दिल्ली के बिहार निवास में बैठक भी की है. बिहार बीजेपी के नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि कार्कर्ताओं की अनदेखी की गई.