कांग्रेस में बड़े बदलाव, दो प्रदेशों में नये पार्टी अध्यक्ष
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने अपने संगठन में पुनर्गठन की प्रक्रिया को जारी रखते हुए उत्तराखंड एवं पंजाब में अपनी राज्य इकाइयों के नये अध्यक्ष नियुक्त किये हैं, जबकि राजस्थान में अविनाश पांडे को नया महासचिव बनाया गया हैै. पूर्व मंत्री सुनील जाखड़ को पंजाब का नया प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष बनाया गया है जो अमरिंदर […]
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने अपने संगठन में पुनर्गठन की प्रक्रिया को जारी रखते हुए उत्तराखंड एवं पंजाब में अपनी राज्य इकाइयों के नये अध्यक्ष नियुक्त किये हैं, जबकि राजस्थान में अविनाश पांडे को नया महासचिव बनाया गया हैै. पूर्व मंत्री सुनील जाखड़ को पंजाब का नया प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष बनाया गया है जो अमरिंदर सिंह का स्थान लेंगे. अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे यह जिम्मेदारी ली गयी है. प्रीतम सिंह को उत्तराखंड कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया है जो किशोर उपाध्याय का स्थान लेंगे.
एआइसीसी सचिव तथा राज्यसभा के पूर्व सदस्य अविनाश पांडे को राजस्थान का प्रभारी महासचिव बनाया गया है. राजस्थान में अगले साल चुनाव होनेवाले हैं. पांडे की मदद के लिए राज्य में चार नये एआइसीसी सचिवों की टीम होगी. इनमें विवेक बंसल, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, देवेंद्र यादव एवं तरुण कुमार शामिल होंगे. इस पुनर्गठन के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान एवं गोवा में पार्टी संगठन में पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने जिन 17 नये पदाधिाकरियों को नियुक्त किया है उनमें 10 की आयु 50 वर्ष से कम है तथा उनमें से सात पिछडे वर्गों से हैं. वे अनुसूचित जाति एवं अन्य वर्गों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व अगले कुछ दिनों में बदलाव की प्रकिया में संलग्न रहेगा. पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया भी जारी है तथा इस वर्ष अक्तूबर तक पार्टी पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी कर लेगी. राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि इस संबंध में जब भी कांग्रेस और पार्टी कार्य समिति कोई निर्णय करेगी, मीडिया को उससे अवगत कराया जायेगा. सुरजेवाला ने बताया कि राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ वकील विवेक तनखा को पार्टी मानवाधिकार एवं कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है.