उद्धव ने केजरीवाल को जमकर सुनाई खरी-खोटी
मुंबई:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे काफी नाराज हैं. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय में इसकी झलक साफ तौर पर दिखाई दे रही है. संपादकीय में उन्होंने केजरीवाल को जमकर खरी खोटी सुनाई है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल […]
मुंबई:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे काफी नाराज हैं. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय में इसकी झलक साफ तौर पर दिखाई दे रही है. संपादकीय में उन्होंने केजरीवाल को जमकर खरी खोटी सुनाई है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल की जीत एक हादसा थी.
वे मुंबई में आकर नाटक कर रहे हैं पर यहां की जनता उन्हें इस नाटक के लिए भीख नहीं देने वाली. केजरीवाल को नसीहत देते हुए उद्धव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हुल्लड़ मचाने की जुर्रत ना करें क्योंकि मुंबईकरों का गुस्सा खतरनाक है.’आप का फ्लॉप शो;’ के शीर्षक से छपे इस संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने लिखा है, ‘केजरीवाल अपनी पार्टी के प्रचार के लिए मुंबई आए और हमेशा की तरह नाटक व एकांकी प्रस्तुत करके चले गए. उनके नाटक की परेशानी जनता को झेलनी पड़ी. इसके कारण जनता काफी भड़क उठी. वोट मांगने के लिए इस तरह के नाटक करने की जरूरत है क्या?’