15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड न्यूज : टिकट नहीं है, तो भी चढ़ जायें ट्रेन में, नहीं भरना होगा जुर्माना

नयीदिल्ली : आप देर से स्टेशन पहुंचे हैं और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गयी है. टिकट बुकिंग काउंटर पर लंबी कतार है. आपका टिकट कटाना मुश्किल है. कोई बात नहीं. आप टिकट बुकिंग काउंटर पर लाइन लगाने की चिंता छोड़ सीधे ट्रेन में चढ़ जायें. आपको न बेटिकट यात्री माना जायेगा, न आपसे जुर्माना वसूला […]

नयीदिल्ली : आप देर से स्टेशन पहुंचे हैं और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गयी है. टिकट बुकिंग काउंटर पर लंबी कतार है. आपका टिकट कटाना मुश्किल है. कोई बात नहीं. आप टिकट बुकिंग काउंटर पर लाइन लगाने की चिंता छोड़ सीधे ट्रेन में चढ़ जायें. आपको न बेटिकट यात्री माना जायेगा, न आपसे जुर्माना वसूला जायेगा.

बिहार : रेलवे बुकिंग बार कोड चोरी कर टिकट की कालाबाजारी

अपने यात्रियों के लिए रेलवे का यह नया तोहफा है. रेलवे के इस फैसले से लोगों को बहाने बनाने और झूठ बोलने से निजात मिल जायेगी. रेलवे ने अप्रैल से ऐसे लोगों को ट्रेनों में ही टिकट देने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

रेलवे की पहल: पैसेंजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर से सीट उपलब्धता की जानकारी

इसके लिए आपको ट्रेन से उतरने या इंटरनेट के इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं है. ट्रेन में टीटीइ से संपर्क करेंऔर वही आपको टिकट काट कर देदेगा. इसलिए अब टीटीइ से डरें नहीं, उन्हें स्पष्ट बता दें कि आप बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं.

उसके बाद टीटीइ आपको टिकट काट कर देगा. टीटीइ संबंधित यात्री से तय किराये पर 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क लेकर हैंड हेल्ड मशीन से टिकट निकाल कर देंगे.

अब फोन पर कैंसिल होगा रिजर्वेशन टिकट

आरक्षित टिकट भी ट्रेन में ही लोग कटवा सकेंगे. हालांकि, यह सुविधा अभी केवल सुपरफास्ट ट्रेनों में शुरू हुईहै, जो बाद में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में भी शुरू की जायेगी.

आसानी से हो जायेगा रिजर्वेशन
हैंड हेल्ड मशीन रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के सर्वर से कनेक्ट होगी. जैसे ही यात्री टिकट मांगेगा, मशीन में नाम और जगह डालते ही टिकट निकल आयेगी. मशीन की मदद से ट्रेन में खाली बर्थों की जानकारी भी आसानी से मिल जायेगी.

रेल किराए के बारे में जरुरी है ये जानकारी

वेटिंग क्लियर होने पर भी ट्रेन में खाली बर्थ की जानकारी हैंड हेल्ड मशीन में उपलब्ध होगी. यदि किसी यात्री की वेटिंग क्लियर नहीं हुई है, तो वह टीटीइ के पास जाकर अपनी टिकट दिखा कर और खाली सीट की जानकारी लेकर उसे कन्फर्म करा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें