14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर: 27 साल बाद सेना का घर-घर तलाशी अभियान शुरू, आतंकियों को खोज रहे सैनिकों पर हमला

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर से आतंकवादियों के खात्मे के लिए तीन हजार सैनिकों की मदद से चलाये जा रहे विस्तृत अभियान के दौरान गुरुवार को आतंकियों ने सैन्य गश्ती दल पर हमला कर दिया. इसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में एक नागरिक की मौत हो गयी. मकानों की तलाशी […]

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर से आतंकवादियों के खात्मे के लिए तीन हजार सैनिकों की मदद से चलाये जा रहे विस्तृत अभियान के दौरान गुरुवार को आतंकियों ने सैन्य गश्ती दल पर हमला कर दिया. इसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में एक नागरिक की मौत हो गयी. मकानों की तलाशी की 1990 के दशक में बंद हो चुकी प्रक्रिया को सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दस्ते ने गुरुवार को फिर से शुरू किया. संयुक्त दल ने शोपियां के दर्जनों गांवों में सुबह ‘ऑपरेशन क्लीन अप’ के तहत मार्च किया. हेलीकॉप्टर और ड्रोन आसमान से नजर रखे हुए थे.

सेना के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में वृद्धि के बाद यह अभियान चलाया जा रहा है. कश्मीर में एक दशक से ज्यादा वक्त में चलाया जा रहा सबसे बडा अभियान है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक चले 12 घंटे लंबे अभियान के दौरान जब सैन्य टुकड़ी शाम में शोपियां जिले के चौदारी गुंड और केल्लार इलाके में तलाशी अभियान (रिवर्स स्वीप) चला रही थी, उसी दौरान आतंकवादियों ने उसपर हमला किया.

रिवर्स स्वीप सेना द्वारा प्रयुक्त एक शब्द है. इसके तहत सेना दिन में पूरे क्षेत्र की तलाशी लेने के बाद देर शाम तक किसी क्षेत्र विशेष की औचक तलाशी लेती है. दोनो तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान दो जवान और वहां से गुजर रहा एक नागरिक घायल हो गये. नागरिक की बाद में मौत हो गयी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और अन्य टीमों को सचेत किया जिन्होंने क्षेत्र का घेराव कर लिया.

एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में विदेशी आतंकवादियों सहित अन्य आतंकियों के छुपे होने संबंधी खुफिया सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया गया. हालांकि तलाशी के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. सैनिकों ने सभी ग्रामीणों से एक जगह एकत्र होने को कहा ताकि उनके घरों की बिना रुकावट तलाशी ली जा सके. एक अधिकारी ने बताया कि तुर्कावांगन गांव में पथराव की एक छोटी घटना को छोड़ कर अभियान ठीक से चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें