11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर पत्थरबाजों को लेकर कांग्रेस – भाजपा में भिड़ंत

जालंधर : जम्मू कश्मीर के पत्थरबाजों के समर्थकों को परोक्ष रुप से पाकिस्तान का समर्थक बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जहां एक ओर उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है वहीं कांग्रेस ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि […]

जालंधर : जम्मू कश्मीर के पत्थरबाजों के समर्थकों को परोक्ष रुप से पाकिस्तान का समर्थक बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जहां एक ओर उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है वहीं कांग्रेस ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि अगर कश्मीर में हालात खराब हुए तो उसका असर पंजाब में भी होगा.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांता चावला ने कहा, कश्मीर में हो रहे आतंकवादी हमलों के बीच पत्थरबाजी की घटना खतरनाक हालत तक बढ गयी है और इन पत्थरबाजों के कई समर्थक भी उत्पन्न हो गए हैं.’ उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पत्थरबाजों के समर्थन में नैतिकता की दुहाई देने वाले लोग परोक्ष रुप से पाकिस्तान के भी समर्थक हैं और ऐसे लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई कर ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाना चाहिए. दूसरी ओर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सतनाम सिंह कैंथ ने कहा है, जम्मू कश्मीर में इन पत्थरबाजों के चलते अशांति हो रही है.

दो अलग अलग सोच वाली पार्टी के लोग सत्ता के लोभ में एक साथ मिल कर सरकार चला रहे हैं. इससे सेना, स्थानीय लोगों और देश के अन्य लोगों के बीच एक भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है कि क्या सचमुच वहां सरकार चल रही है. कैंथ ने कहा, राज्य की महबूबा सरकार को तत्काल बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए क्योंकि अगर वहां के हालात खराब होते हैं तो इसकी आंच पंजाब तक पहुंचेगी और केंद्र सरकार को इस दिशा में गंभीर कदम उठाने चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें