भाई राहुल के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे वरुण
लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष वरुण गांधी अमेठी में प्रचार नहीं करेंगे. अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष और उनके चचेरे भाई राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार को वरुण ने कहा कि उन्हें राजनीतिक मार्यादाओं का पूरा खयाल है और वह किसी के भी खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नही करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति […]
लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष वरुण गांधी अमेठी में प्रचार नहीं करेंगे. अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष और उनके चचेरे भाई राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार को वरुण ने कहा कि उन्हें राजनीतिक मार्यादाओं का पूरा खयाल है और वह किसी के भी खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नही करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति को लेकर मेरे अंदर एक सकारात्मक सोच बनी हुई है और मैं हमेशा इस बात में विश्वास करता हूं कि किसी को अपनी हद पार करनी नहीं चाहिए. ज्ञात हो कि राहुल अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वरुण की सुल्तानपुर से चुनाव लड़ाए जाने की संभावना है.
वरुण इस वक्त पीलीभीत से सांसद हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. वरुण की मां मेनका गांधी आंवला से सांसद हैं और ऐसी अटकलें हैं कि लोकसभा चुनाव में वह पीलीभीत से चुनाव लड़ सकती हैं. पहले भी वह पीलीभीत से सांसद रह चुकी हैं.