रंगों से विधवाओं ने तोड़े कुरीतियों के बंधन
मथुराःभगवान कृष्ण की लीलास्थली वृन्दावन में आज यहां निवास करने वाली विभिन्न प्रदेशों की विधवा महिलाओं ने सदियों से चली आ रही कुरीतियों को तोडते हुए पहली बार अबीर-गुलाल से रंग भरी होली खेली. बुजुर्ग महिलायें, विधवायें एवं परित्यक्त महिलाओं में से ही कुछ एक ने राधा-कृष्ण तथा गोपियों के रुप धर कर एक-दूसरे से […]
मथुराःभगवान कृष्ण की लीलास्थली वृन्दावन में आज यहां निवास करने वाली विभिन्न प्रदेशों की विधवा महिलाओं ने सदियों से चली आ रही कुरीतियों को तोडते हुए पहली बार अबीर-गुलाल से रंग भरी होली खेली. बुजुर्ग महिलायें, विधवायें एवं परित्यक्त महिलाओं में से ही कुछ एक ने राधा-कृष्ण तथा गोपियों के रुप धर कर एक-दूसरे से जमकर होली खेली.इस कार्यक्रम में इन महिलाओं ने करीब ढाई कुंतल गुलाल व चार सौ किलो फूलों की वर्षा कर अपनी खुशी का इजहार किया.
यह संभवत: पहला मौका था जब महिलाओं का उल्लास फूटा पड रहा था. उनको यह अवसर उपलब्ध कराया था गैर-सरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल ने.इस संगठन ने वृंदावन की 1000 विधवाओं के जीवन-स्तर में सुधार के लिए न केवल तमाम उपाय किये हैं, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी तमाम प्रयास किये हैं.