नक्सली घटना के विरोध में छत्तीसढ बंद का व्यापक असर
रायपुर: छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सली घटना के विरोध में आज कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ बंद का व्यापक असर रहा. राज्य के सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सली हमले में 15 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोगों की मृत्यु के विरोध में कांग्रेस द्वारा बुलाए गए एक दिवसीय छत्तीसगढ बंद का आज राज्य में व्यापक असर रहा. […]
रायपुर: छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सली घटना के विरोध में आज कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ बंद का व्यापक असर रहा. राज्य के सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सली हमले में 15 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोगों की मृत्यु के विरोध में कांग्रेस द्वारा बुलाए गए एक दिवसीय छत्तीसगढ बंद का आज राज्य में व्यापक असर रहा. राज्य के सभी प्रमुख शहरों से मिली जानकारी के मुताबिक बंद शांतिपूर्ण रहा तथा व्यपारियों ने स्वस्फरूत अपने संस्थान ंबंद रखे.
राजधानी रायपुर में बंद का व्यापक असर रहा. शहर के सभी प्रमुख बाजार बंद रहे. राज्य के चेंबर आफ कामर्स का बंद को समर्थन मिलने के कारण शहर के सभी दुकाने बंद रहे. पेट्रोल पंप और सिनेमा घर भी बंद रहे. वहीं शहरों के बीच वाहनों की आवाजाही कम रही. राज्य के स्कूलों में परीक्षा होने के कारण शिक्षण संस्थाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा गया था.राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में भी बंद का व्यापक असर रहा. क्षेत्र में बंद के कारण गाडियां नहीं चलीं तथा व्यापारिक संस्थान और बाजार बंद रहे.