14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थरबाजों को रास्ते पर लायेगी मोदी सरकार, तीन मंत्रालयों को सौंपी जिम्मेवारी

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीरके पत्थरबाज जल्दहिंसा सेदूर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्र सरकार इस संबंध में ठोस नीति बनाने पर काम कर रही है.सरकार नेपत्थरबाजी करनेवाले घाटी के युवाओं को मुख्यधारा में लाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. सरकार ने रक्षा मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय […]

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीरके पत्थरबाज जल्दहिंसा सेदूर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्र सरकार इस संबंध में ठोस नीति बनाने पर काम कर रही है.सरकार नेपत्थरबाजी करनेवाले घाटी के युवाओं को मुख्यधारा में लाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है.

सरकार ने रक्षा मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के साथ-साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय को निर्देश दिये हैं कि वे ठोस नीतियांउनकेसामने पेश करें, जिससेघाटी के गुमराह हुए युवाओं को सही राह पर लाया जा सके.

जम्‍मू-कश्‍मीर : आतंकी को बचाने के लिए जवानों पर पत्थरबाजी, 63 जवान घायल, 3 प्रदर्शनकारियों की मौत

केंद्र सरकार की कोशिश है कि युवाओं को शिक्षा से जोड़ा जाये, ताकिउन्हें मुख्यधारा में लाने में मुश्किल न हो. इसके लिए स्कूल, काॅलेज, लड़कियों के लिए हॉस्टल और आइआइएम की कैंपस शाखा खोलने के अलावा स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाने की भी सरकार की योजना है. घाटीके लोगों को रोजगार से भी जोड़ा जायेगा.

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री सैयद अल्ताफ बुखारी ने दिल्लीमें मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की थी. इसके बाद केंद्रीय शिक्षामंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि घाटी में आइआइएम की कैंपस शाखा खुलेगी. उनके मंत्रालय की एक टीम कैंपस के लिए सर्वे करने अगले हफ्ते घाटी जायेगी.

कश्मीर में पत्थरबाजी का हल

जावड़ेकर ने बताया कि पिछले साल 30 स्कूलों को जला दिया गया.फिर भी 98% छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि वे राज्य में छात्रों के लिएसात नये हॉस्टल खोलने के साथ स्कॉलरशिप की राशि भी बढ़ाने जा रहे हैं.

जावड़ेकर ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य को 200 करोड़ रुपयेदियेगये हैं. अब हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि शिक्षा पर खर्च के लिए दिया गया पैसा सही जगह और सही लोगों पर खर्च हो. यह भी बताया कि कश्मीरी छात्रों से बातचीत के लिए दो राज्यमंत्री घाटी के स्कूल-कॉलेजों का दौरा करनेवाले हैं.

कश्मीर में यूं ही नहीं फैल रही हिंसा, पत्थरबाजों को भड़का रहे सऊदी अरब के मौलाना समेत प्रतिबंधित पीस टीवी और पाकिस्तानी चैनल

घाटी में भटक रहे नौजवानों को रोजगार से जोड़ने की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मंत्रालय कोसौंपी गयी है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अगले हफ्ते आला अधिकारियों की बैठक बुलायी है, जिसमें ठोस रणनीतितैयार की जायेगी.

सूत्रों के मुताबिक, राज्य के युवाओं के विकास के लिए अभी जो खाका तैयार किया गया है, उसमें कौशल विकास योजना के तहत ‘सीखो और कमाओ’ को युद्ध स्तर पर शुरू किया जायेगा. इससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे.

घाटी में पत्थरबाजी: पत्थरबाजों पर फायरिंग, तीन की मौत, 18 घायल

काउंसलिंग का नयी रोशनी कार्यक्रम भी शुरू होगा. इसके तहत विश्व प्रसिद्ध काउंसलर से युवाओं को ट्रेनिंग दिलायी जायेगी, जो उन्हें लीडरशिप के गुर सिखायेंगे. दो महीने की ट्रेनिंग के बदले युवाओं को पैसा भी दिया जायेगा.

विद्यार्थियोंकोकरेंगेजागरूक

पत्थरबाजी करनेवाले छात्रों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की जायेगी. इसकी शुरुआत जून से होगी. अभियान के दौरान केंद्र की विकास योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और दहशत की वजह से राज्य को हो रहे नुकसान को समझाया जायेगा.

सुप्रीम कोर्ट का इनकार : घाटी में जब तक नहीं रुकेगी पत्थरबाजी, नहीं लगायी जा सकती पैलेट गन के इस्तेमाल पर रोक

स्वास्थ्य पर देंगेजोर

बेहतर स्वास्थ्य और शारीरिक विकास के लिए स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या बढ़ायीजायेगी. घाटी को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सड़क बनाने और नये प्राजेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है, जो आनेवाले दिनों में और तेज होगा.

सेना में भरती की मुहिम रंग लायी

रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बार बाकायदा घाटी के युवाओं को सेना में भरती करने की मुहिम रंग लायी. भारतीय सेना के जम्मू और कश्मीर लाइट इनफ्रैंट्री (जैक लाइट) के लिए कैंप लगा कर राज्य के लोगों को सेना से जोड़ा गया. कश्मीर घाटी के सैकड़ों युवाओं ने भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए उत्साह दिखाया. हाल ही में कश्मीर के 500 से ज्यादा युवा सेना के भरती अभियान में शामिल हुए.

क्याहैंसरकारकीयोजनाएं

  • कश्मीर घाटी में ज्यादा से ज्यादा स्कूल खोले जायें
  • कश्मीर घाटी में सात हॉस्टल बनाये जायेंगे
  • स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों से होगा संवाद
  • आइआइएम की कैंपस शाखा खोली जायेगी
  • स्कूलों में ई-क्लास रूम की सुविधा को बढ़ावा दिया जायेगा
  • अल्पसंख्यक मंत्रालय के जरिये युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा
  • स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या बढ़ायीजायेगी
  • सड़क और अन्य नये प्राजेक्ट्स पर शुरू हो गया है काम, जिसे और तेज किया जायेगा
  • कौशल विकास योजना को दिया जायेगा बढ़ावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें