समर्थन की पेशकश के साथ राजनाथ से मिले अलागिरि

नयी दिल्ली: द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के असंतुष्ट पुत्र ने आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन की पेशकश के साथ भाजपा से सम्पर्क किया है.सूत्रों ने बताया कि हाल में द्रमुक से निलंबित अलागिरि ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ करीब 45 मिनट की मुलाकात की.सूत्रों ने बताया कि पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 6:59 PM

नयी दिल्ली: द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के असंतुष्ट पुत्र ने आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन की पेशकश के साथ भाजपा से सम्पर्क किया है.सूत्रों ने बताया कि हाल में द्रमुक से निलंबित अलागिरि ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ करीब 45 मिनट की मुलाकात की.सूत्रों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अलागिरि एवं सिंह ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की.

सूत्रों ने बताया कि अलागिरि ने भाजपा गठबंधन को अपने समर्थन की पेशकश की जिसमें तमिलनाडु में डीएमडीके, पीएमके, और एमडीएमके शामिल है. यद्यपि सिंह ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जतायी.मदुरै से सांसद अलागिरि का दक्षिण तमिलनाडु के सात लोकसभा क्षेत्रों में काफी प्रभाव है. उन्होंने 2001 विधानसभा चुनाव में द्रमुक के खिलाफ कुछ बागी उम्मीदवार खडे किये थे जिससे पार्टी को 12 विधानसभा सीटों पर काफी नुकसान हुआ.

दोनों नेताओं के बीच बैठक तमिलनाडु से भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के जरिये तय की गई थी. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने निलंबन तथा पार्टी के मामलों में अपने छोटे भाई एम के स्टालिन के बढते प्रभाव को लेकर नाराज बताये जाते हैं. इसके साथ ही अलागिरि अपने समर्थकों को टिकट नहीं दिये जाने को लेकर नाराज बताये जाते हैं जो कि इस बात का संकेत है कि उन्हें द्रमुक से दरकिनार किया जा रहा है.

अलागिरि ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कल मुलाकात करने के बाद कहा कि वह अपनी आगे की रणनीति पर फैसला अपने समर्थकों से मशविरा करने के बाद ही करेंगे. उन्होंने सिंह के साथ अपनी मुलाकात को ‘‘शिष्टाचार मुलाकात’’ करार दिया.अलागिरि ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दो महीने इंतजार करिये. मैं अपने समर्थकों से मशविरा करके अपना रुख स्पष्ट करुंगा.’’

Next Article

Exit mobile version