युवा सुनिश्चित करें कि गरीबों को भी समाज में आवाज मिले : जंग

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज छात्रों से कहा कि वे समेकित विकास की ओर बढें और सुनिश्चित करें कि सबसे गरीब को भी समाज में जगह मिले. दिल्ली विश्वविद्यालय के 91वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए जंग ने कहा कि युवाओं की स्पष्टवादिता और दूसरों के विचारों को स्वीकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 7:39 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज छात्रों से कहा कि वे समेकित विकास की ओर बढें और सुनिश्चित करें कि सबसे गरीब को भी समाज में जगह मिले.

दिल्ली विश्वविद्यालय के 91वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए जंग ने कहा कि युवाओं की स्पष्टवादिता और दूसरों के विचारों को स्वीकार करने की उनकी क्षमता और समेकित समाज में उनका स्वाभाविक विश्वास समाज को शांति की ओर लेकर जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भौतिक रुप से या विचारों के स्तर पर शांति प्रदान करना बडी चुनौती है. हमारे जैसे विकासशील देश में, जहां संसाधन सीमित हैं, हम स्वभाविक रुप से पहले अपने बारे में फिर अपने परिवार और लोगों के बारे में सोचते हैं.’’ रेखांकित करते हुए कि देश में महान नेता और विचारक हुए हैं, जंग ने कहा कि अब देश का भविष्य संवारने का काम युवाओं का है इसलिए उन्हें न सिर्फ बडे सपने देखने चाहिएं बल्कि उन्हें हासिल भी करना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘आप वह पीढी हैं जो हमें आगे लेकर जाने वाली है. आप वह युवा हैं जिन्हें सुनिश्चित करना है कि गरीब से गरीबों को भी समाज में आवाज मिले.’’ उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन को भी खूब याद किया.

Next Article

Exit mobile version