अमेठी में कुमार विश्वास के काफिले पर हमला
नयी दिल्लीः राहुल गांधी को अमेठी से टक्कर देने के लिए तैयार आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के काफिले पर हमला हुआ है. इस हमले में आप के कई कार्यकर्ता घायल हुए है. कुमार ने हमले के बाद एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा, चुनाव आयोग की अनुमति के बाद हम सभा […]
नयी दिल्लीः राहुल गांधी को अमेठी से टक्कर देने के लिए तैयार आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के काफिले पर हमला हुआ है. इस हमले में आप के कई कार्यकर्ता घायल हुए है. कुमार ने हमले के बाद एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा, चुनाव आयोग की अनुमति के बाद हम सभा की तैयारी कर रहे थे तभी हमारे काफिले को रोक कर कांग्रेस समर्थकों ने हमला किया. इस हमले में विश्वास के चोटिल होने की खबर है.
उनकी गाड़ी का शीशा भी टूट गया है. मनीस सिसोदिया इस हमले के बाद कुमार से मिलने अमेठी जा रहे है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम हिंसा की राजनीति को बदलने आये हैं.