दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला जज लीला सेठ का निधन
नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला जज लैला सेठ का आज नोयडा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. लीला 86 साल की थीं. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनके शरीर को दान कर दिया गया है. लीला का जन्म 20 अक्टूबर 1930 को लखनऊ में हुआ था. 1958 में लंदन बार परीक्षा […]
नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला जज लैला सेठ का आज नोयडा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. लीला 86 साल की थीं. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनके शरीर को दान कर दिया गया है.
लीला का जन्म 20 अक्टूबर 1930 को लखनऊ में हुआ था. 1958 में लंदन बार परीक्षा में टॉप करने वाली वह पहली महिला थीं. 1991 में लैला दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला जज बनीं.