चुनावी सर्वे में भाजपा को बढत, 129 सीटें मिलने का अनुमान

नयी दिल्ली: एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 195 सीटें हासिल कर सकती है लेकिन राजग बहुमत से 43 सीटें दूर रहेगी. संप्रग को 129 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें से कांग्रेस को 106 सीटें मिल सकती हैं, वहीं राजग को 229 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 11:49 PM

नयी दिल्ली: एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 195 सीटें हासिल कर सकती है लेकिन राजग बहुमत से 43 सीटें दूर रहेगी. संप्रग को 129 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें से कांग्रेस को 106 सीटें मिल सकती हैं, वहीं राजग को 229 सीटें मिलेंगी जो 272 के बहुमत के आंकडे से कम है.

एनडीटीवी-हंसा रिसर्च के सर्वेक्षण में कहा गया है कि 543 लोकसभा सीटों में से वैकल्पिक मोर्चा को 55 सीटें जबकि अन्य को 130 सीटें मिलेंगी. भाजपा को उत्तर प्रदेश में अच्छा खासा फायदा मिलने का अनुमान जताया गया है. वहां वह 80 में से 40 सीटें जीत सकती है जो पिछली बार की 10 सीटों से काफी अधिक होगा. सत्तारुढ समाजवादी पार्टी को सिर्फ 13 सीटें मिलेंगी. उसे पिछले चुनाव की तुलना में 10 सीटों का नुकसान होगा.

कांग्रेस और रालोद को 12 सीटें मिलने का अनुमान है जो पिछले लोकसभा चुनाव में मिले सीटों से 14 कम होगा.सर्वेक्षण में कहा गया है कि ओडिशा में नवीन पटनायक की बीजद को 17 सीटें मिलने का अनुमान है. उन्हें तीन सीटों का फायदा होगा जबकि कांग्रेस को तीन सीटों का नुकसान होगा और उसे सिर्फ तीन सीटें मिलेंगी. हालांकि, भाजपा एक सीट के साथ राज्य में अपना खाता खोलेगी. पिछले चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी.

Next Article

Exit mobile version