केजरीवाल को नैतिक आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए : भाजपा

नयी दिल्ली : केजरीवाल की कैबिनेट से बरखास्त किये गये मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. मालूम हो कि कपिल मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 2:37 PM

नयी दिल्ली : केजरीवाल की कैबिनेट से बरखास्त किये गये मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. मालूम हो कि कपिल मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन ने उनके सामने अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये की रिश्वत दी है.

यह भी पढ़ें :कपिल मिश्रा का बड़ा आरोप, सत्येंद्र जैन ने मेरे सामने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिये

इस संबंध में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘केजरीवाल के पास मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्हें तुरंत इस्तीफादे देना चाहिए.’ साथ ही कहा कि, ‘मैंने कई बार कहा है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर लिप्त हैं. कपिल मिश्रा के आरोपों से यह सिद्ध हो गया है.’

यह भी पढ़ें:आप में अंतर्कलह, प्रवक्ता बोले पार्टी को खत्म करना चाहते हैं मोदी

मनोज तिवारी ने कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे और मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे. तिवारी ने कहा, ‘‘अगर केजरीवाल इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उपराज्यपाल को आप नीत दिल्ली सरकार को ‘बरखास्त’ करने के लिए राष्ट्रपति से अनुशंसा करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि, उनके मंत्रिमंडल में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. मैं इस बारे में उपराज्यपाल से मिलने जा रहा हूं.’

यह भी पढ़ें:मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा को दिया 40 सेकेंड का जवाब

तिवारी ने कहा कि मिश्रा भले ही थोड़ा देर से ‘‘आप सरकार के भ्रष्टाचार’ का गवाह बने हैं, लेकिन उनके निर्णय के लिए उन्हें धन्यवाद दिया जाना चाहिए.मनोज तिवारी ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज किये जाने कीभी बात कही है. गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा कि उन्होंने केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेते देखा है.

Next Article

Exit mobile version