नक्सल प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों की बैठक आज, रघुवर पहुंचे दिल्ली

नयी दिल्ली . नक्सलियों से निबटने के लिए नये तरीके अपनाने पर विचार को लेकर नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री आठ मई को दिल्ली में शीर्ष प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ बैठक करेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक दिन के 10 बजे से शुरू होगी.छत्तीसगढ़ में अर्द्धसैनिक बल के 25 जवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 7:32 AM

नयी दिल्ली . नक्सलियों से निबटने के लिए नये तरीके अपनाने पर विचार को लेकर नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री आठ मई को दिल्ली में शीर्ष प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ बैठक करेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक दिन के 10 बजे से शुरू होगी.छत्तीसगढ़ में अर्द्धसैनिक बल के 25 जवानों के मारे जाने की घटना के दो सप्ताह बाद यह बैठक हो रही है. बैठक के लिए छत्तीसगढ़, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत राज्य के उग्रवाद प्रभावित जिलों के उपायुक्त हिस्सा लेंगे.

रघुवर दास रविवार को शाम को विशेष विमान से रायपुर गये. यहां पर उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के शादी समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद देर रात दिल्ली पहुंचे. सोमवार को इस बैठक में हिस्सा लेने के बाद शाम को ऑरेकल कंपनी व झारखंड सरकार के बीच होनेवाले एमओयू कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद रात में रांची लौटेंगे.

Next Article

Exit mobile version