नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्री पद से बरखास्त किये गये कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा कर आप सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मिश्रा के आरोप लगाने के बाद पार्टी नेता कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार करेगा ये मैं सोच भी नहीं सकता… आपको बता दें कि कपिल मिश्रा को कुमार विश्वास के खेमे का बताया जा रहा था.
केजरीवाल को नैतिक आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए : भाजपा
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व कपिल के करीबी कुमार विश्वास ने आरोपों को खारिज किया, लेकिन कपिल ने कहा कि वह सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज करायेंगे. वह सरकारी गवाह भी बन सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस व भाजपा ने केजरीवाल से इस्तीफा मांगा है. इन आरोपों से आम आदमी पार्टी में जारी टकराव और बढ़ गया है. राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद कपिल ने रविवार को संवाददाताओं के समक्ष यह खुलासा किया.
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/861145437574578176
कपिल के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर यह रुपये दिये, जिसे उन्होंने खुद देखा है. यह भी आरोप लगाया कि जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार का 50 करोड़ रुपये का भूमि सौदा कराया था. कपिल ने कहा कि केजरीवाल में पूरा विश्वास होने की वजह से मैं अब तक चुप था. कपिल ने कहा कि पैसे के बारे में केजरीवाल ने उनसे कहा कि राजनीति में कुछ चीजें होती हैं. इसके बारे में बाद में बताया जायेगा.
धर्मवीर गांधी ने केजरीवाल के इस्तीफे, शिअद ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की
कई घोटाले की जानकारी थी : कपिल ने कहा कि मैंने कुछ मामले अपने आंखों से देखे थे, धनशोधन, कालेधन और सत्येंद्र जैन की बेटी की नियुक्ति, लक्जरी बस योजना, सीएनजी फिटनेस टेस्ट घोटाला, यह सब मेरी जानकारी में थी. मैंने हमेशा माना कि केजरीवाल कार्रवाई करेंगे.
विश्वास-योगेंद्र बोले, भरोसा नहीं होता : आरोप लगाने के बाद कपिल मिश्रा लगता है अकेले पड़ते जा रहा हैं. क्योंकि उनके करीबी कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल को 12 साल से जानता हूं. वह रिश्वत नहीं ले सकते. विश्वास ने कहा कि हम में मतभेद हो सकते हैं, झगड़ा हो सकता है या एक-दूसरे से निराश हो सकते हैं. आरोपों से दुखी हूं. वहीं केजरीवाल के राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले योगेंद्र यादव ने भी कहा कि केजरीवाल पर रिश्वत लेने के आरोपों पर ठोस सबूतों की जरूरत है.
‘‘आप’ का टूटना तय! केजरीवाल भी नहीं मना पाये नाराज विश्वास को
मैं प्रत्यक्ष गवाह हूं
इस मामले का मैं प्रत्यक्ष गवाह हूं. जब मैंने पिछले भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पार्टी नेताओं पर दबाव बनाया, तब मुझे हटाया गया. टैंकर घोटाले में मैं सरकारी गवाह बनूंगा.
कपिल मिश्रा, पूर्व मंत्री, दिल्ली सरकार
आरोप जवाब देने लायक नहीं
कपिल के आरोप जवाब देने लायक नहीं हैं. खराब कामकाज की वजह से उनको मंत्री पद से हटाया गया. आरोप बहुत ज्यादा बेतुके हैं. इनमें कोई तथ्य नहीं है. समय आने पर सच मालूम चल जायेगा.
मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम