नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्री पद से बरखास्त किये गये कपिल मिश्रा सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो पहुंचे. उन्होंने ब्यूरो को टैंकर घोटाले से संबंधित कुछ दस्तावेज सौंपे जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके दो सहयोगियों को नाम है. अपने ट्विटर वॉल पर मिश्रा ने लिखा कि मैं आगे सीबीआइ में अवैध नकद सौदा को लेकर केस दर्ज कराऊंगा.
Next will go to CBI to file a case on illegal cash deal.
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 8, 2017
सोमवार को कपिल मिश्रा ने एक ट्विट को रिट्विट किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है. उन्होंने प्रीति शर्मा मेनन का रिट्विट करते हुए लिखा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है… क्या अरविंद जी ने कहा है ऐसे धमकी देने के लिए?? आपको बता दें कि मेनन ने ट्विट किया था कि आप कार्यकर्ताओं के बारे में कोई चिंतत न हो… बस बेहतर होगा मिश्राजी उनसे दूर रहे, ताकि हमारे कार्यकर्ताओं की अहिंसा की प्रतिज्ञा बनी रहे…
मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा को दिया 40 सेकेंड का जवाब
Met ACB officials and gave information on "Role of Arvind Kejriwal Ji and two of his close associates in Tanker Scam"
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 8, 2017
गौर हो कि दिल्ली सरकार के मंत्री पद से बरखास्त किये गये कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा कर आप सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व कपिल के करीबी कुमार विश्वास ने आरोपों को खारिज किया.
VIDEO: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर हमला, दो घायल, सामने आया वीडियो
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है…
क्या अरविंद जी ने कहा है ऐसे धमकी देने के लिए?? https://t.co/dPd9gh5fUZ
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 8, 2017
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस व भाजपा ने केजरीवाल से इस्तीफा मांगा है. इन आरोपों से आम आदमी पार्टी में जारी टकराव और बढ़ गया है. राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद कपिल ने रविवार को संवाददाताओं के समक्ष यह खुलासा किया.