ACB के बाद CBI का दरवाजा खटखटाएंगे कपिल मिश्रा, कहा- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है…

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्री पद से बरखास्त किये गये कपिल मिश्रा सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो पहुंचे. उन्होंने ब्यूरो को टैंकर घोटाले से संबंधित कुछ दस्तावेज सौंपे जिसमें दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके दो सहयोगियों को नाम है. अपने ट्विटर वॉल पर मिश्रा ने लिखा कि मैं आगे सीबीआइ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 12:52 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्री पद से बरखास्त किये गये कपिल मिश्रा सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो पहुंचे. उन्होंने ब्यूरो को टैंकर घोटाले से संबंधित कुछ दस्तावेज सौंपे जिसमें दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके दो सहयोगियों को नाम है. अपने ट्विटर वॉल पर मिश्रा ने लिखा कि मैं आगे सीबीआइ में अवैध नकद सौदा को लेकर केस दर्ज कराऊंगा.

‘आप’ में दंगल: बोले कपिल मिश्रा- सतेंद्र जैन ने केजरीवाल को दिए दो करोड़ रुपये, मैंने अपनी आंखों से देखा

सोमवार को कपिल मिश्रा ने एक ट्विट को रिट्विट किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है. उन्होंने प्रीति शर्मा मेनन का रिट्विट करते हुए लिखा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है… क्या अरविंद जी ने कहा है ऐसे धमकी देने के लिए?? आपको बता दें कि मेनन ने ट्विट किया था कि आप कार्यकर्ताओं के बारे में कोई चिंतत न हो… बस बेहतर होगा मिश्राजी उनसे दूर रहे, ताकि हमारे कार्यकर्ताओं की अहिंसा की प्रतिज्ञा बनी रहे…

मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा को दिया 40 सेकेंड का जवाब

गौर हो कि दिल्ली सरकार के मंत्री पद से बरखास्त किये गये कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा कर आप सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व कपिल के करीबी कुमार विश्वास ने आरोपों को खारिज किया.

VIDEO: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर हमला, दो घायल, सामने आया वीडियो

वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस व भाजपा ने केजरीवाल से इस्तीफा मांगा है. इन आरोपों से आम आदमी पार्टी में जारी टकराव और बढ़ गया है. राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के बाद कपिल ने रविवार को संवाददाताओं के समक्ष यह खुलासा किया.

Next Article

Exit mobile version