आप भी जानें किसके पैर पड़े ”आप” के कुमार विश्वास
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में वे एक महिला के पैर छूते नजर आ रहे हैं जो उनसे उम्र में छोटी है. इस फोटो को विश्वास ने खुद भी अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया है. ‘आप’ के […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में वे एक महिला के पैर छूते नजर आ रहे हैं जो उनसे उम्र में छोटी है. इस फोटो को विश्वास ने खुद भी अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया है.
‘आप’ के नेता कुमार विश्वास बोले : सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी को निशाना बनाया, इसलिए हारे
दरअसल, फोटो में दिख रही महिला शहीद हनुमंतथ्प्पा की पत्नी हैं. फोटो शेयर करते हुए विश्वास ने लिखा कि शहीद हनुमंतथ्प्पा जी, मेरी श्रद्धांजलि शायद आपतक पहुंच जाए… मैं आपतक श्रद्धांजलि पहुंचाने के लिए आपकी पवित्र और साहसी पत्नी के चरण स्पर्श कर रहा हूं…जिसने भारत मां के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया.
आप में रार, कुमार विश्वास छोड़ेंगे पार्टी!
ये सारा वाक्या ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला.
शहीद हनुमंतथ्प्पा ने दी थी बर्फ को चुनौती
माइनस 40 डिग्री के तापमान पर चट्टान की तरह जमी हुई 25 फुट ऊंची बर्फ के नीचे दफ्न हो चुके थे हनुमंथप्पा. यूं समझ लीजिए एक दो मंजिला मकान के बराबर बर्फ की सिल्ली थी उनके शरीर के ऊपर लेकिन शायद किस्मत ने उनके लिए कुछ और सांसे लिख रखी थीं. बर्फ जब टेंट पर गिरी तो टेंट और हनुमंतथप्पा के बीच हवा के कुछ अंश बच गए थे. हवा के इसी बुलबुले ने हनुमंतथप्पा की सांसे बचाए रखीं. बचाव दल जब हनुमंतथ्प्पा के करीब पहुंची और उन्हें बर्फ से निकाला तो उनकी नाड़ी धीमी गति से चल रही थी लेकिन वो बेहोश थे. सेना के बचाव दल ने उन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से जम्मू के आर आर हॉस्पिटल पहुंचा और इसके बाद अब उन्हें दिल्ली के सेना रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी हनुमंथप्पा को बचाया नहीं जा सका.
Shaheed Hanumanthappa ji, may our tribute reach u through the pious feet of your brave wife, who sacrificed everything for beloved India 🇮🇳 pic.twitter.com/I08zzo0gdV
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 8, 2017