कश्मीर में 200 से ज्यादा आतंकी सक्रिय
श्रीनगर : पिछले एक साल के दौरान 95 कश्मीरी युवकों के आतंकवाद से जुड़ने के साथ घाटी में सक्रिय आतंकियों की कुल संख्या 200 हो गयी है. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) एसजेएम गिलानी ने यहां बताया, ‘‘कश्मीर में 200 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं. पिछले साल में 95 युवक आतंकवाद से जुड़े हैं.’ उन्होंने कहा कि […]
श्रीनगर : पिछले एक साल के दौरान 95 कश्मीरी युवकों के आतंकवाद से जुड़ने के साथ घाटी में सक्रिय आतंकियों की कुल संख्या 200 हो गयी है. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) एसजेएम गिलानी ने यहां बताया, ‘‘कश्मीर में 200 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं. पिछले साल में 95 युवक आतंकवाद से जुड़े हैं.’ उन्होंने कहा कि 110 आतंकी स्थानीय हैं, बाकी विदेशी हैं.
सरकार द्वारा लागू सोशल मीडिया पाबंदी पर गिलानी ने कहा कि एक महीने की अवधि बीतने के बाद प्रतिबंध के असर का आकलन किया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘एक महीना बीतने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिबंध की समीक्षा की जायेगी.’ राज्य सरकार ने पिछले महीने 22 वेबसाइटों और सोशल मीडिया एप पर प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कश्मीर में गड़बड़ी पैदा करने के लिए असामाजिक तत्व इन माध्यमों का दुरुपयोग कर रहे हैं.